UP News: यूपी 2022 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के बाद कानपुर देहात में बहुचर्चित बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल वकील पिता पुत्र फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों पर 25 -25, हजार का इनाम घोषित कर दिया था. उन्होंने पुलिस टीमों को सख्त हिदायत दी थी कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए. जिसके बाद जिले की भोगनीपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  


मुख्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखराया कस्बे में बीते पांच मार्च को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के पुत्र और बीजेपी के युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक बीजेपी नेता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी शुरू कर दी थी. जिसमें मुख्य आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की थी.


UP Politics: महानगर अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रुबीना खानम ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा, ज्ञानवापी मामले में दिया था बयान


25-25 हजार का रखा गया था इनाम
वहीं हत्या की साजिश रचने के आरोप में अधिवक्ता पुष्कल पराग दुबे और उनके बेटे अंबुज पराग दुबे की तलाश में पुलिस जुट गई थी, लेकिन दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के निर्देश पर कानपुर देहात की पुलिस ने दोनों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए इनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी. यही नहीं एसपी ने जिले की स्वाग टीम को भी इनकी धरपकड़ के लिए लगाया था, जिसके चलते आज पुलिस को सफलता हाथ लगी है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम काफी दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी जिसके बाद पुलिस की टीम में दोनों आरोपियों को भोगनीपुर कस्बे से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: महानगर अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद रुबीना खानम ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा, ज्ञानवापी मामले में दिया था बयान