Kanpur Police Inspector Taken Hostage: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक मामले की जांच करने गए दारोगा को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) की कार्रवाई से नाराज परिवार ने दारोगा को बंधक बनाया और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की. यही नहीं आरोपियों ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. पुलिस थाने में जब इसकी जानकारी मिली तब कहीं जाकर दारोगा को मुक्त कराया गया.
दरअसल, ये पूरा मामला ककवन थाना क्षेत्र के हरीपुरवा गांव का है. जहां रविवार को विषधन चौकी पुलिस में तैनात एक दारोगा व सिपाही एक मामले की जांच के सिलसिले में पहुंचे थे, जहां अपने अनुसार कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने पहले दोनों को अपनी बातों में उलझाया और फिर आंगन में बिठाए रखा, इसके बाद वो बहाने से दारोगा को कमरे में ले गए और उन्हे वहां बंधक बना लिया. इसके बाद इन लोगों ने दारोगा के साथ मारपीट और गाली गलौज भी की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है.
दारोगा को बंधक बनाकर मारपीट
खबर के मुताबिक तीन दिसंबर को हरीपुरवा गांव के एक ग्रामीण ने अपनी बेटी के किसी के साथ भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच विषधन चौकी में तैनात दरोगा गर्भित त्यागी को सौंपी गई थी. रविवार शाम जब दारोगा गर्भित त्यागी व सिपाही माधव गांव में साक्ष्य इकट्ठा करने पहुंचे तो वहां वादी पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. दरोगा को रेनू नाम की महिला ने कमरे में बंधक बना लिया और फिर उनके साथ मारपीट की गई. दारोगा ने जब इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनका फोन भी छीन लिया गया. इस बीच वहां मौजदू लोगों ने भी इस घटना का वीडियो बना लिया.
आरोपियों ने दारोगा की वर्दी फाड़ी
महिला ने दारोगा के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की और बचाव करने पर आरोप लगाने लगी. इस बीच सिपाही ने मौके से भागकर तत्काल 112 नंबर पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को छुड़ाया. पुलिस को देखते ही हमलावर खेतों की ओर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
इस पूरे मामले की जांच दो एडीसीपी को दी गई है. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने जांच में दारोगा व सिपाही सही पाए गए हैं. जिन लोगों ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की है उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: 'मांस खाने वाले या शराब पीने वालों को नहीं मिलेगा टिकट' बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान