Kanpur News: संवेदनशील इलाके में PTZ कैमरा इंस्टॉल, 150 गलियों में उड़ेंगे ड्रोन, जानें- कैसी है पुलिस की तैयारी
उत्तर प्रदेश पुलिस जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है जबकि शुक्रवार पुलिस, पीएसी औऱ अर्धसैनिक बल के जवानों को उतारा जाएगा.
UP News: कानपुर (Kanpur) में शुक्रवार की नमाज को लेकर एक बार फिर से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पिछले हफ्ते की गई तैयारियों को जांचा और परखा जा रहा है. संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगाह रखी जा रही है और अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने बंदोबस्त कर लिए है.
संवेदनशील इलाकों में लगे हाइटेक PTZ कैमरे
पुलिस ने छह संवेदनशील स्पोर्ट और PTZ कैमरा इंस्टॉल किए हैं जबकि 125 संवेदनशील इलाकों और 150 संवेदनशील गलियों पर पैनी निगाह रखने के लिए 8 ड्रोन उड़ाए जाएंगे. वहीं 28 स्टेटिक वीडियो कैमरे से वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. कानपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पीएसी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की होगी. कानपुर के जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि LIU, सिविल डिफेंस और पुलिस युवा मित्रों से हमने समाज के अलग -अलग हिस्सों में उनके बीच रहने को कहा है जिससे हमें सूचना तेजी से मिलती रहे. इससे अराजक तत्वों पर नजर रखने में मदद मिलेगी.
Sitapur: बहन की शादी में बिक जाती जमीन तो भाई ने उसे ही मार डाला, नींद में मौत के घाट उतारा
ऑडियो सुनने वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे
जेसीपी आनंद प्रकाश ने कहा कि तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. 8 ड्रोन कैमरा लगाए गए हैं 28 स्टेटिक कैमरा से लैस वीडियोग्राफर संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेंगे. PTZ कैमरा लगाए गए हैं जो 360 डिग्री की निगरानी करेगी. ऐसे कैमरे भी लगाए गए हैं जो ऑडियो भी सुनने में मददगार होंगे और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के साथ उतना ही फ़ोर्स इस बार भी तैनात किया जाएगा जितना पिछ्ली बार किया गया था.
ये भी पढ़ें -
Prayagraj Violence: उपद्रवियों से कराई जाएगी नुकसान की भरपाई, क्लेम कमिश्नर के यहां पेश हुए तीन दावे