Kanpur Viral Video: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले कैदियों के साथ ऐश फरमाते दिख रहे हैं. इस वीडियो (Video) के सामने आने से एक बार फिर से कानपुर (Kanpur) पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो में कैदी, पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर आराम से होटल का मंगाया खाना खा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए है.
कैदियों को नाश्ता कराते दिखे पुलिसकर्मी
दरअसल ये पुलिसकर्मी कानपुर जेल में बंद दो कैदियों को हैलट अस्पताल इलाज के लिए लाए थे. इस दौरान उन्होंने बंदियों को स्वरूप नगर इलाके में बाकायदा नाश्ता-पानी करवाया गया. जेल के सिपाही सूरजपाल, संजीव, पुलिस लाइन के सिपाही संदीप और अभय जब मुलजिम प्रकाश और यासीन को अस्पताल से जेल की ओर ले जा रहे थे तो उन्होंने स्वरूप नगर में बाकायदा गाड़ी रुकवाकर उनके मन मुताबिक खाना-पीना करवाया. तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बंदियों को अस्पताल या फिर न्यायालय ले जाने की एक प्रक्रिया होती है, इस प्रक्रिया में कई बार खेल हो जाते हैं. कई बार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार तक हो जाते हैं जिससे पुलिस को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ता है. कानपुर से जो वीडियो सामने आया है उसके बाद एक बार फिर से ये सवाल उठ रहा है कि क्या सुरक्षाकर्मी बंदियों को कुछ लाभ लेकर रास्ते में उन्हें वो सुविधाएं देते हैं जो नियमों के विरुद्ध हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एंबुलेंस से बंदियों को घुमाया जा रहा है उन्हें नाश्ता और धूम्रपान तक कराने का इंतजाम किया गया है.
अखिलेश यादव का भावुक करने वाला ट्वीट, कहा- आज पहली बार लगा…
पुलिस अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात
कैदियों के साथ ऐश करते पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें जेल का स्टाफ भी शामिल है इसलिए कार्रवाई जेल प्रशासन की तरफ से की जाएगी लेकिन पुलिस लाइन में तैनात दो सिपाही भी इसमें शामिल थे इसलिए उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. जेल प्रशासन फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-