UP News: यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने कानपुर (Kanpur)जिले के जमदग्नि ऋषि आश्रम (Jamdagni Rishi Ashram) के आसपास के क्षेत्र के कायाकल्प के लिए परियोजना की घोषणा की है जिसपर 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जयवीर सिंह यमदग्नि ऋषि आश्रम में भारतीय जन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'उत्तर प्रदेश संगीत रत्न सम्मान' समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
कानपुर में पौराणिक स्थलों का हो रहा कायाकल्प - जयवीर सिंह
मंत्री जयवीर सिंह ने यहां कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद कानपुर देहात में कई मंदिरों पौराणिक स्थलों का कायाकल्प किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ' संस्कार और हमारी पुरानी परंपराएं हमारी धरोहर हैं. जब यह सब सुरक्षित रहेंगे तभी हम ताकतवर रहेंगे. हमारा भारत देश अपने आदर्श, मूल परंपरा और विरासत को जीवित किए हुए है. जहां नृत्य, कलाएं और हमारी धरोहर देश को और मजबूत बनाती हैं. बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ इस दिशा में ही काम कर रहे हैं और अपनी धरोहरों को जीवित रखकर उन्हें मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. उसी का उदाहरण अयोध्या और दिव्य काशी है. जहां की तस्वीर आज हमारी संस्कृति और हमारे सम्मान को प्रदर्शित करती है.'
कानपुर के इस मंदिर का भी होगा कायाकल्प
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विधायक पूनम संखवार ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के अन्य पौराणिक स्थलों के कायाकल्प की मांग रखते हुए एक पत्र पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को सौंपा. जिसके जयवीर सिंह ने सबसे पहले यमदग्नि आश्रम के आसपास के इलाके को कायाकल्पित करने की परियोजना की घोषणा की. साथ ही कहा कि इसके बाद मंगलपुर के चतुर्भुज बाबा मंदिर का कायाकल्प का कार्य होगा.
य़े भी पढ़ें -