Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट में की लिफ्ट के डक में बुजुर्ग का शव मिला है. बुजुर्ग दो दिनों से लापता बताए जा रहे थे. लिफ्ट से बदबू आने पर जब टार्च से देखा तो उनका शव औंधे मुंह पड़ा दिखाई दिया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल की गहराई से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने ठेकेदार व मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.

 

लिफ्ट के डक में मिला बुजुर्ग का शव
खबर के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के सूर्य विहार में रहने वाले रामाज्ञा विश्वकर्मा पेशे से लकड़ी के कारीगर थे. वो पिछले पांच दिनों से मकड़ीखेड़ा स्थित शक्ति ग्रीन अपार्टमेंट निवासी नीटू मिश्रा के घर पर फर्नीचर का काम कर रहे थे. बेटे अमित ने बताया कि शनिवार को वो बड़ी बहू बबीता को हैलट अस्पताल में दवा दिलाने के बाद अपने काम पर चले गए. इसके बाद से वापस नहीं लौटे. परिजनों ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अपार्टमेंट की लिफ्ट के डक से बदबू आने पर लोगों ने टॉर्च से देखा तो उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला. उनके सिर पर चोट के निशान थे.

 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

नवाबगंज पुलिस रामाज्ञा के परिजनों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के परिजनों ने उनकी हत्या करने का आरोप लगाया और वहां हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही एसीपी दिनेश शुक्ला मौके पर पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की परिजनों से मिलकर बात की उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हादसा प्रतीत होता है. बिल्डिंग की लिफ्ट खराब बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.