Kanpur News: कानपुर देहात में एक सरकारी स्कूल (Government School) से शिक्षा की बदहाली की एक और तस्वीर सामने आई है. जहां बच्चों को पढ़ाने की बजाय उन्होंने स्कूल की टंकी साफ करने के काम में लगा दिया गया. छोटे-छोटे बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़कर हाथ में डंडा लेकर यहां टंकी (Water Tank) को साफ करते हुए नजर आए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो गया है जिसमें बच्चों की जान को खतरे में डालकर इनसे टंकी की साफ-सफाई करवाई जा रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. 


टंकी साफ करते बच्चों का वीडियो वायरल


ये वीडियो कानपुर देहात के डेरापुर ब्लाक के अकारू ग्राम में स्थित माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स स्कूल के प्रिंसिपल बताए जा रहे हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रिसिंपल नीचे खड़े होकर बच्चों को निर्देश दे रहे हैं और बच्चे बेचारे अपनी जान को हथेली पर लेकर हाथ में डंडा लिए पानी की टंकी की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं. जरा सी चूक इन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. लेकिन प्रिंसिपल महोदय के ये बात शायद समझ नहीं आती.  


UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप


स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग


इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने भी नाराजगी जताी है. इसके साथ ही अब स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग भी तेज हो गई है. वहीं इस मामले में कानपुर देहात की बीएसए रिद्धि पांडेय ने बताया, हमें मामले की जानकारी हुई है. बीओ के माध्यम से वायरल वीडियो की जांच करवाई जाएगी. जांच में अगर सच्चाई पाई गई तो जो भी लोग दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. 


ये भी पढ़ें-