(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur CSJMU: कानपुर यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, पहली बार 2 घंटे में होगा सब्जेक्टिव एग्जाम
Kanpur University: कानपुर यूनिवर्सिटी में पहली बार 2 घंटे की सब्जेक्टिव परीक्षाएं होंगी. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 3 घंटे की ना होकर 2 घंटे की कराई जाएंगी.
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. यहां पर दो घंटे के सब्जेक्टिव परीक्षाएं (Subjective Exam) कराई जाएंगी. ये पहली बार है जब यूपी में किसी यूनिवर्सिटी में 2 घंटे की सब्जेक्टिव परीक्षाएं होंगी. यूनिवर्सिटी के इस फैसले को लेकर छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छात्रों ने इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.
खबर के मुताबिक कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में पहली बार 2 घंटे की सब्जेक्टिव परीक्षाएं होंगी. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 3 घंटे की ना होकर 2 घंटे की कराई जाएंगी. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए प्रश्नों की संख्या को कम करने का फैसला भी किया है. कानपुर विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं. विश्वविद्यालय में कोरोना काल से अभी तक वार्षिक परीक्षाओं को ऑब्जेक्टिव मोड पर ही आयोजित किया जा रहा था.
यूपी में पहली बार दो घंटे की सब्जेक्टिव परीक्षा
अब नई शिक्षा नीति के दौरान लागू सेमेस्टर प्रणाली के तहत इस साल सब्जेक्टिव परीक्षा कराने का फैसला हुआ था. पहले से ही देरी से चल रहे इस सत्र को नियमित कर जल्द परिणाम जारी करने के उद्देश्य से 2 घंटे की परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. अचानक सब्जेक्टिव परीक्षा का समय 2 घंटे निश्चित करने से छात्रों में असमंजस की स्थिति तो है लेकिन कुछ छात्र इस नई व्यवस्था से खुश भी नजर आ रहे हैं.
जानिए यूनिवर्सिटी ने क्यों लिया ये फैसला
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र की माने तो सर्दी के कारण परीक्षा को तीन पाली में दो-दो घंटे में कराने का फैसला लिया गया है. छात्रों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि प्रश्न पत्र में सवालों की संख्या कम और अंको की संख्या बढ़ा दी गई है. छात्रों को 2 घंटे के बराबर ही सवाल हल करने होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली बार सभी परीक्षाओं का शेड्यूल एक साथ जारी कर दिया है. कैंपस में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी. महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी आदि कोर्स का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Haldwani Encroachment News: हल्द्वानी 4,365 घरों पर संकट के बीच पहली बार बोलीं मायावती, जानिए क्या कहा?