UP News: कानपूर में बीते तीन जून को हुई हिंसा मामले में मुख्य फाइनेन्सर मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन अपना शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है. मुख्तार बाबा के मशहूर ब्रांड बाबा बिरयानी के महानगर में खुले आउटलेट्स पर लगातार सीज़ करने की कार्रवाई हो रही है. इस बीच मुख्तार बाबा की मुश्किल और बढ़ गई है. स्वरूप नगर के बाबा बिरयानी आउटलेट की मकान मालकिन अठ्ठावन वर्षीय जीनत हैं जिन्होंने दावा किया है कि वह मुख्तार की गुंडई की भुक्तभोगी हैं. जीनत का कहना है कि मुख्तार बाबा ने अपना बाबा बिरयानी रेस्ट्रोरेंट खोलने के लिए पहले तो बड़े प्यार से किराए पर दूकान ली थी लेकिन इसके बाद को उन्हें और उनके बेटे को मरवाने की धमकी देकर पूरी मार्केट अपने नाम लिखने का दबाव बनाता रहा.
लखनऊ और प्रयागराज में भी है रेस्टोरेंट
मुख्तार के आउटलेट की मकान मालकिन जीनत का कहना है कि वह मुझे बेटे को मरवाने की धमकी देकर पूरी मार्केट अपने नाम लिखने का दबाव बनाता रहा, जिसकी मैंने कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी. आज उसका आउटलेट सील हो रहा है. योगी सरकार अच्छा काम कर रही है. कानपुर में बाबा बिरयानी के नवीन मार्केट स्वरूप नगर जाजमऊ बेकनगंज रेव मोती, मछरिया समेत कुल आठ आउटलेट पर छापे की कार्रवाई की गई है. सन 1982 में मुख्तार बाबा की सिर्फ बेकनगंज में बाबा लस्सी बिकती थी फिर उसने वहीं पर बाबा बिरयानी और बाबा स्वीट्स की बड़ी दूकान खोली. आरोप है ये पहली बाबा बिरयानी की आउटलेट उसने राम जानकी मंदिर की दुकानों को कब्जा करके खोली. इसके बाद मुख्तार के इतना पैसा आया कि उसने शहर के हर बड़े इलाके में बाबा बिरयानी के आउटलेट खोल डाले. यहां तक लखनऊ और प्रयागराज में भी उसकी बाबा बीरयानी के बड़े बड़े रेस्ट्रोरेंट खोल चुके है.
मख्तार से पहले हो चुकी है 59 लोगों की गिरफ्तारी
कानपूर में मुख्तार ने किस तरह अपनी जमींन जायजाद को बढ़ाया इसकी बानगी खुद मकान मालिकीन जीनत ने खोल दी. जीनत की बातों से यह भी खुलासा हुआ कि पुलिस हमेशा मुख्तार बाबा की हमदर्द बनती रही. बता दें कि कानपूर बवाल में पंद्रह दिनों में 59 गिरफ्तारियां हो चुकी है. जबकि 60 वीं गिरफ्तारी मुख्तार के रूप में हुई है. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि शहर में कई दुकानों के सैम्पल लिए गए थे. उनमे जिनके फेल हुए उसको सील किया गया है. बाकी के सैंपल लेकर आगरा जांच को भेज रहे हैं. उसकी रिपोर्ट आने के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Ayodhya Crime News: हनुमान मंदिर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस