UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के ढोलना कोतवाली इलाके के कासगंज सिकंदराराऊ मार्ग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से अनुबंधित बदायूं डिपो की बस पलट गई. इस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस चालक के मुताबिक ब्रेकर पर ब्रेक लेते वक्त अचानक स्टेरिंग फेल हो गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार एक यात्री के मुताबिक 40 से ज्यादा यात्री इस बस में सवार थे. जिनमें करीब 19 यात्री घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है. हादसे की सूचना के बाद ढोलना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को एंबुलेंस के द्वारा कासगंज जिला अस्पताल भेजा. जहां यात्रियों का उपचार जारी है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.


40 यात्री थे बस में सवार
बस में सवार यात्री मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि हम अलीगढ़ से कासगंज जा रहे थे. रास्ते में बस पलट गई. जिसके बाद अभी यहीं फंसे हुए हैं. बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे. जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है और 10 से 15 लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहा उनका इलाज चल रहा है.  


Raju Srivastava on Akhilesh Yadav: विधानसभा में अखिलेश यादव की टिप्पणी पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने साधा निशाना, बताया- 'अनपढ़'




डिपो प्रभारी बृजेश पाठक ने क्या कहा?
कासगंज डिपो के डिपो प्रभारी बृजेश पाठक के मुताबिक यह बस बदायूं डिपो की है और अनुबंधित है यह बस अलीगढ़ से बदायूं जा रही थी. इसमें कासगंज सोरों उझानी कछला की सवारियां सवार थी. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बस के पलटने की वजह क्या रही इसकी जांच की जाएगी. बस ड्राइवर सितांशु यादव के मुताबिक बस पलटने के बाद कुछ यात्रियों और स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की है. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया है. जहां उनका उपचार जारी है.


यह भी पढ़ें-


Mirzapur News: पानी के किल्लत से 150 गांवों में मचा हाहाकार, प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मिल रहा पांच लीटर पानी