Kasganj News: दो दिवसीय दौरे पर कासगंज आईं बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बोलीं- 'महिला कल्याण के लिए सरकार गंभीर'
यूपी सरकार में महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला दो दिवसीय दौरे पर कासगंज में हैं. उन्होंने सोरों जी जाकर भगवान वराह के दर्शन किए. मंत्री कहा कि सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण और बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला दो दिवसीय दौरे पर कासगंज में हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन प्रतिभा शुक्ला ने शूकर क्षेत्र सोरों जी जाकर भगवान वराह के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. प्रतिभा शुक्ला ने जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट के तहत कासगंज विकासखंड के गांव भैसोरा बुजुर्ग में जाकर जल जीवन मिशन की प्रगति का निरीक्षण किया. इसके बाद कासगंज जिला अस्पताल में प्रतिभा शुक्ला ने भर्ती मरीजों से उनका हालचाल लिया और अस्पताल में सुविधाओं पर भी बात की.
'मरीजों से बातचीत करने पर हैं संतुष्ट'
प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि वह मरीजों से बातचीत करने पर संतुष्ट हैं. मरीजों ने बताया कि उन्हें उचित देखभाल और इलाज मिल रहा है इससे पहले प्रतिभा शुक्ला ने सोरों विकास खंड के गांव टिंबर पुर में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. आंगनवाड़ी केंद्र टिंबर पुर में पहुंचकर प्रतिभा शुक्ला ने बच्चों को अपने हाथ से खीर खिलाई. इसके साथ ही कन्या पूजन भी किया. प्रतिभा शुक्ला ने जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कासगंज जनपद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी कासगंज की जिला अधिकारी हर्षिता माथुर सीडीओ तेज प्रताप मिश्र समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें बुके देकर उनका उत्साहवर्धन किया.
'महिला कल्याण के लिए सरकार है गंभीर'
कासगंज दौरे पर पहुंची प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि महिला कल्याण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है. महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की तत्काल प्रभाव से सुनवाई हो और उनकी विवेचना के बाद उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों को विकसित कर उन्हें प्री नर्सरी प्ले स्कूल बनाने की योजना सरकार लेकर आ रही है. सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब नए रूप में दिखाई देंगे. कासगंज जनपद में डॉक्टर और स्टाफ की कमी पर प्रतिभा शुक्ला ने खुलकर बात की उन्होंने कहा कि जनपद की समीक्षा बैठक उन्होंने की है. जो भी बिंदु उनके सामने आए हैं मुख्यमंत्री के सामने वह अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में डॉक्टरों की भारी कमी है इसको लेकर भी बात करेंगी.
UP की राजनीति में अब 'गमछा' बीते दिनों की बात, टोपी की बढ़ी अहमियत, जानिए- इसके पीछे की वजह