Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के दौरान हादसा हो गया. कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट पर दो चचेरे भाई स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों भाई अचानक डूबने लगे, तभी शोरगुल सुनकर स्थानीय गोताखोर दोनों भाइयों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गंगा से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों को अस्तपाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक दस साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.


गंगा नहाते वक्त डूबे 2 बच्चे


सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर निवासी रामप्रकाश प्रजापति का 10 साल का बेटा सुमित अपने चचेरे भाई अनिल और दोस्तों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह गंगा स्नान के लिए गए थे. दोनों भाई अपने साथियों के साथ शहजादपुर घाट गए थे. गंगा स्नान के दौरान सुमित डूबने लगा, उसे डूबता देख अनिल ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगा. जिसके बाद आसपास बच्चों को बचाने के लिए चीख पुकार मचने लगी. शोर-शराबा सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने भी गंगा में छलांग लगा दी.


एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी


गोताखोरों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया जबकि अनिल का इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत बेहतर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए. 


UP News: तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी


इस घटना के बारे में बताते हुए एसपी हेमराज मीना ने कहा कि बुधवार सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर में गंगा स्नान के दौरान दो बच्चे डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन एक बच्चे की मौत हो गई. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दूसरे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत में सुधार है. 


ये भी पढ़ें- 


Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, सुगम दर्शन का खर्च भी बढ़ा, जानिए वजह