Kaushambi News: बिजली का ज्यादा बिल देख हाईटेंशन तार पर चढ़ा मजदूर, जाल फेंककर पुलिस ने बचाई जान
Kaushambi News: कौशांबी में बिजली का बिल ज्यादा आने से नाराज एक मजदूर 4 लाख बोल्ट के खंभे पर चढ़ गया. गनीमत ये रही कि उस वक्त विद्युत की आपूर्ति नहीं थी, और बड़ा हादसा होने से बच गया.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में बिजली का बिल ज्यादा आने पर उपभोक्ता की नाराजगी जानलेवा साबित हो गई. इस शख्स का तीन साल के भीतर 8 हजार रुपये का बिल आया जिससे वो इतना नाराज हो गया कि 4 लाख बोल्ट की हाईटेंशन तार (High Tension Wire) पर चढ़ गया. गनीमत ये रही कि उस वक्त विद्युत की आपूर्ति नहीं थी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. पुलिस एवं ग्रामीणों की सूझबूझ से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अब वह स्वस्थ है.
बिजली का ज्यादा बिल आने से था नाराज
सरायअकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा गांव निवासी अशोक निषाद मेहनत मजदूरी करता है. उसकी पत्नी रानी देवी के अनुसार 3 साल पहले उसने सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लिया था. तीन दिन पहले उनके घर के बिजली का बिल करीब 8 हजार रुपये आ गया, जिसे लेकर दंपत्ति के बीच विवाद होने लगा था. ज्यादा बिल आने की वजह से पति काफी परेशान हो गया था. रविवार सुबह जब वो धान की रोपाई के लिए चली गई तो उसका पति घर में अकेला था. दोपहर को जब वो घर आई तो गांववालों ने बताया कि अशोक 4 लाख वोल्ट के खंभे पर चढ़ गया है.
विद्युत आपूर्ति न होने से टला बड़ा हादसा
गांववालों के जानकारी देने के बाद वो फौरन पति को समझाने के लिए वहां पहुंची. गनीमत ये रही कि उस वक्त बिजली की आपूर्ति नहीं थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. रानी ने अशोक को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. तब तक आसपास बड़ी संख्या में गांववाले इकट्ठा हो गए. गांववालों की सूचना पर पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भी अशोक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो नीचे उतरने के लिए राजी नहीं हुआ. इस बीच इलाके मछुआरे भी वहां पहुंच गए और उन्होंने अपने जाल को खंबे के नीचे लगा दिया ताकि अगर वो वहां से कूदने की कोशिश करे तो उनके जाल में आ जाए.
मामला बढ़ता देख चायल क्षेत्राधिकारी श्याम कांत भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सभी ने मिलकर उसे काफी समझाने की कोशिश की. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल खंभे से जाल के सहारे नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस उसे फौरन अस्पताल ले गई. अब उसकी हालत एकदम स्वस्थ्य बताई जा रही है.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बिजली के खंभे में चढ़ गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद 5 घंटे की कोशिशों के बाद मछुआरों के जाल के सहारे उसे उतारा गया. एसपी के मुताबिक युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिससे नाराज होकर युवक खंबे पर चढ़ गया था.
ये भी पढ़ें-