Kaushambi News: नंगी तार के संपर्क में थी चारा काटने की मशीन, करंट लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
Kaushambi News: कौशांबी में चारा काटने वाली मशीन से करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई. पत्नी ने सुबह चारा काटने के लिए स्विच ऑन किया उसे करंट लग गया और उस बचाने आया पति भी इसकी चपेट में आ गया.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में चारा काटने वाली मशीन से करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया था. जैसे महिला ने सुबह चारा काटने के लिए स्विच ऑन (Switch) किया तो उसे करंट का झटका लगा, महिला को बचाने के लिए जब पति दौड़ा तो वो भी इसकी चपेट में आग गया. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाते दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से दंपत्ति की मौत
खबर के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सैबसा गांव में रहने वाले कमल सिंह पटेल खेती करते थे. मंगलवार की सुबह कमल और उसकी पत्नी शोभा देवी चारा काटने की मशीन में चारा काटने जा रहे थे. जैसे ही शोभा देवी ने मशीन चलाने के लिए स्विच ऑन किया, अचानक वह करंट की चपेट में आकर झुलसने लगी. पत्नी को झुलसता देख पति उसे बचाने पहुंचा तो कमल भी करंट की चपेट में आकर झुलसने लगा. देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दंपति के तीन बच्चे हैं. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि टेवा चौकी क्षेत्र के सैबसा गांव में पति-पत्नी चारा काटने की मशीन में चारा काट रहे थे, तभी अचानक मशीन में करंट उतर आया. सबसे पहले पत्नी को करंट लगा और फिर जब उसे बचाने के पति दौड़ा तो उसे भी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की झुलसकर मौत हो गई. इस बात की जांच की जा रही है कि मशीन में करंट कैसे आया.
ये भी पढ़ें-