Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में पूछताछ के नाम पर दो लोगों को हवालात में बंद कर बेरहमी से पीटने के मामले में एबीपी गंगा की खबर का असर हुआ है. एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशाबाद चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय तो लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह को सौंप दी है.
एबीपी गंगा की खबर का असर
एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में जांच पूरी न होने तक चौकी इंचार्ज अजीत उपाध्याय को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. एबीपी गंगा ने "पूछताछ के नाम पर थर्ड डिग्री टॉर्चर" नाम से खबर प्रमुखता से चलाई थी जिसके कुछ घंटों बाद ही एसपी ने ये कार्रवाई की है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला शमशाबाद चौकी क्षेत्र के एक गांव का है जहां रहने वाला एक युवक पड़ोसी की एक नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर पिछले महीने भगा ले गया. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. आरोपी युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस आए दिन उन्हें पूछताछ के लिए चौकी बुलाया करती थी, लेकिन युवक के बारे में जानकारी न होने पर परिजन कुछ बता नहीं पा रहे थे.
पूछताछ के नाम पर पिटाई
31 जुलाई को भी आरोपी युवक के परिजनों जीतलाल सोनकर एवं सीताराम सोनकर को चौकी बुलाया गया था. आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ मिलकर उनकी पट्टे से पिटाई कर दी, जिससे दोनों को गंभीर चोटें लगी. इसके बाद दोनों पीड़ितों ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, जिसके बाद ये मामला मीडिया में भी आ गया. एबीपी गंगा ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया जिसके कुछ घंटों बाद ही एसपी ने कार्रवाई की.
Noida News: नोएडा में भाई-बहन के बीच संपत्ति ट्रांसफर करना होगा फ्री, जानिए- कब से लागू हो सकता है नया नियम
आरोपी चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया एवं पत्रकारों के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली कि शमशाबाद चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के नाम पर दो लोगों की पिटाई की है. जब तक मामले की जांच चल रही है चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया एवं पत्रकारों के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली कि शमशाबाद चौकी इंचार्ज ने पूछताछ के नाम पर दो लोगों की पिटाई की है. जब तक मामले की जांच चल रही है चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-