Kaushambi News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के गृह क्षेत्र सिराथू (Sirathu) में एक ऐसा गांव हैं जहां कुंवारों की शादी होना मुश्किल हो गया है. आसपास के लोग यहां के लड़कों या लड़कियों से रिश्ता करने से परहेज करते हैं इसकी वजह यहां के कुओं और नलों से निकलने वाला पानी है. इस गांव में पानी खारा निकलता है जिसकी वजह से यहां की महिलाओं के दो किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है. खारे पानी की वजह से यहां के युवाओं की शादी भी नहीं हो पा रही है.

  


खारे पानी की वजह से जीना मुहाल


दरअसल सिराथू तहसील क्षेत्र के बरइन का पुरवा गांव में सालों से हैंडपंप खारा पानी उगल रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को कुएं का ही सहारा था. लेकिन पिछले 3 से 4 सालों से कुएं से भी खारा पानी निकलने लगा. ऐसे में गांववालों के सामने पीने के पानी की बड़ी समस्या हो गई है. प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाना पड़ता है. जिस घर में पुरुष है वो तो किसी तरह पानी ले आते हैं लेकिन उन घरों की मुसीबत और बढ़ जाती है जहां महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता है. 


पढ़ाई से पहले पानी का इंतजाम करते हैं बच्चे


इस गांव के ज़्यादातर लोग कमाने के लिए परदेस में ही रहते है. इसलिए गांव के बच्चे सुबह स्कूल जाने से पहले साइकिल पर प्लास्टिक के डिब्बे बांधकर दूसरे गांव से पहले पानी का इंतजाम करते है और फिर पढ़ाई करने स्कूल जा पाते हैं. बुजुर्ग महिलाओं का तो और बुरा हाल है क्योंकि लड़खड़ाते पैरों से इतनी दूर से पानी भरना उनके लिए बेहद मुश्किल हैं. ऐसे में ग्रामीण बड़ी आस से सरकार की ओर देख रहे हैं ताकि किसी तरह उनके गांव में पीने के पानी की व्यवस्था हो सके. 


युवाओं की नहीं हो पाती शादी 
बरइन का पूरा गांव के पप्पू चौरसिया ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि यहां पानी पीने योग्य नही है. गांव के सभी हैंडपंप खारा पानी उगल रहे हैं. ग्रामीणों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. हम लोग सरकार से चाहते हैं कि बगल में सिराथू टाउन एरिया है. अगर वहां से पानी की सप्लाई आ जाए तो बहुत सुकून मिल जाए. हमारे गांव मे कोई अपनी बहन-बेटी का रिश्ता लेकर आता है तो वो भी खारे पानी की समस्या जान कर वापस लौट जाता है. सालों से यहां के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं.
'सामने से किया अगवा, रेप के बाद मार डाला,' लखीमपुर में सगी दलित बहनों से रेप और हत्या पर मां की जुबानी 


हर घर जल योजना से उम्मीद
जल निगम के सहायक अभियंता राजीव सिंह ने बताया कि सिराथू के बरइन का पुरवा गांव में खारे पानी की शिकायत हमें भी मिली थी लेकिन अब जल जीवन मिशन के द्वारा काम हो रहा है, अभी तक जिन हैंडपंप या दूसरे स्रोतों से पानी मिलता है. उसमें कहीं-कहीं खारा पानी आ रहा है. इस गांव के अलावा कहीं और से शिकायत नहीं मिली है. हर घर नल से जल योजना के तहत जल्द ही गांव को शुद्ध जल मिलेगा. जिससे लोगों की खारे पानी की समस्या दूर हो जाएगी और सभी को स्वच्छ पानी मिलेगा. इसका काम तेजी से चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Lakhimpur Case: लखीमपुर कांड पर एक्शन में यूपी पुलिस, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी छोटू समेत सभी छह की गिरफ्तारी का किया दावा