Sonbhadra Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक केसी बोकाडिया (KC Bokadia) ने मंगलवार को उनके आवास पर मुलाकात की. 'प्यार झुकता नहीं' और 'तेरी मेहरबानियां' जैसी फिल्मों के निर्माता ने राज्य में एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी के साथ एक फिल्म और प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है.


इस दौरान सहायक मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने कहा, “ सीएम योगी ने पूर्वांचल में 'देव-भूमि' सोनभद्र में फिल्म सिटी और प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का सुझाव दिया है, जो वाराणसी से जुड़ा हुआ है. मैं बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ लोकेशन देखने के लिए निकलूंगा.'' 


उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिस गति से काम करते हैं, उससे मैं चकित हूं और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके प्रस्ताव पर काम होगा. 


Ayodhya News: अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की हुई अहम बैठक, महासचिव चंपत राय ने दी ये जानकारी


फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने कहा कि इस बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री ने गौतम बौद्ध नगर में आने वाली अत्याधुनिक फिल्म सिटी और राज्य में फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए अनुकूल परिस्थितियों के बारे में बात की. बता दें कि बोकाडिया लखनऊ और वाराणसी में एक के बाद एक अपनी दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि “मैंने यूपी में कभी कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है और मेरे लिए राज्य के बारे में धारणा बहुत अलग थी.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी टीम से मिलने के बाद उनकी धारणा बदल गयी है. उन्होंने तेजी गति से काम करने के लिए यूपी सरकार की काफी तारीफ की. उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी में एक पांच सितारा होटल, आर्ट गैलरी, बंगला सेट, अस्पताल सेट, स्टूडियो होंगे.


इसे भी पढ़ें:


UP: यूपी में अगले छह महीने में होगी 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ कर्मियों की नियुक्ति, सीएम योगी ने दिए निर्देश