UP News: खटीमा (Khatima) में भूमाफियाओं (Land Mafia) ने शहर के बीचोंबीच तहसील की सरकारी जमीन (Govt Land) पर कब्जा कर लिया था. सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर एसडीएम ने पहले तो मुआयना किया और फिर जेसीबी बुलाकर अवैध निर्माण (Illegal Construction) को हटवा दिया और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया.
राजस्व निरीक्षण की चौकियों के लिए किया था आवंटन
उत्तराखंड में भूमाफियाओं के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह शहर के बीचोंबीच सरकारी जमीनों पर भी कब्जा करने से नहीं डर रहे हैं. ताजा मामला खटीमा की पुरानी तहसील का है जहां पुलिस चौकी के पीछे राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक की चौकियां बननी थी, जिसका निरीक्षण करने के लिए एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे. वह यह देखकर हैरान रह गए कि राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक की चौकियों के लिए प्रस्तावित जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा चुका है. सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण देख एसडीएम रविंद्र बिष्ट तुरंत ही अलर्ट हो गए और कार्रवाई करने के आदेश दिए.
होटल मालिक ने कर रखा था कब्जा
खटीमा के एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने इस मामले को पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुरानी तहसील की बाजार पुलिस चौकी के पीछे की जमीन राजस्व निरीक्षक और राजस्व उपनिरीक्षक की चौकियों के लिए आवंटित हो चुकी थीं. शनिवार को जब वह स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तो देखा कि वहां पर महारानी होटल के मालिक द्वारा अवैध निर्माण पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने तत्काल जेसीबी बुलाकर अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया. सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है. जल्दी ही यहां पर राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक की चौकियां बनाने का काम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें -