फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राजनेताओं और सितारों के विरोध के बाद सोमवार को किन्नर अखाड़ा ने भी कंगना रनौत के बयान पर अपना विरोध दर्ज किया है. किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने त्रिपाठी ने कंगना के बयान पर अपना विरोध जताते हुए कहा कि उनका यह बयान पूरी तरह से गलत है.


कंगना को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए. महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कंगना के इस बयान को देशद्रोह बताया है.  


देश की आजादी को लेकर ऐसा बयान संविधान का अपमान


किन्नर अखाड़े के मुखिया ने कहा कि देश की आजादी को लेकर इस तरह का बयान लोकतंत्र और संविधान का अपमान है. "देश के कितने महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना खून बहाया, सत्याग्रह में भाग लिया और अपने जीवन में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया ताकि देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हो सके. इस प्रकार, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. त्रिपाठी ने कहा कि देश की आजादी के बारे में अपमानजनक या अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना उचित नहीं है, चाहे इरादा हो या अनजाने में और कंगना के बयान को "देशद्रोही" करार दिया. सिर्फ "प्रचार पैदा करने" के लिए इस तरह के बयान देने का किसी को अधिकार नहीं है.


त्रिपाठी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग करने का अधिकार है और राजनीतिक बयानबाजी भी की जा सकती है, लेकिन देश की आजादी को पहले या बाद में बनी सरकार या किसी भी राजनीतिक दल के चश्मे से नहीं जोड़ा और देखा जा सकता है. 2014. किन्नर अखाड़ा प्रमुख ने यह भी कहा कि 2014 के बाद से, देश में भाजपा की सरकार केंद्र और कई राज्यों में रही है जो एक सकारात्मक बात है और कहा कि आजादी के बाद से बनी अधिकांश सरकारों के लिए भी यही कहा जा सकता है.


इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर ने भी राष्ट्रीय सनातन सेना द्वारा निकाले गए जुलूस का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा उन सभी संस्थाओं के साथ है जो देश की प्रगति के लिए काम कर रही हैं.


यह भी पढ़ें:


Gold Silver Price in UP Today: यूपी में पिछले 5 दिनों से सोने की कीमत दे रही राहत, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज लखनऊ में क्या है भाव


Petrol-Diesel Price in UP: लखनऊ, आगरा और नोएडा सहित यूपी में पेट्रोल और डीजल का नया रेट क्या है? जानिए डिटेल्स