UP News: पश्चिमी यूपी की बड़ौत विधानसभा सीट से विधायक कृष्णपाल मलिक योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाये जाने के बाद आज पहली बार बागपत पहुंचे. जहां बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. केपी मलिक को यूपी सरकार में वन-पर्यावरण एवमं जलवायु परिवर्तन का राज्यमंत्री बनाया गया है. केपी मलिक अपनी साफ छवि के नेता के तौर पर जाने जाते हैं. आम लोगों के बीच में भी वो काफी पसंद किए जाते हैं.
योगी सरकार में राज्यमंत्री बने केपी मलिक
योगी सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री केपी मलिक को उनकी साफ छवि और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण जाना जाता है. भले इस बार वो ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र के लोग उन्हें प्यार करते हैं और वो हमेशा यहां के लोगों के साथ खड़े दिखाई देते हैं. उनका सियासी सफर भी काफी लंबा रहा है.
केपी मलिक का सियासी इतिहास
केपी मलिक साल 1988 में नगरपालिका बड़ौत से पहली बार सभासद बने. साल 1990 में वो नगरपालिका बड़ौत से चेयरमैन बने. इसके बाद साल 1996 में खाद्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें उत्तरी परिक्षेत्र के निदेशक के तौर पर नामित किया गया. 1999 में उप्र सरकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के मेरठ व सहारनपुर मंडल के निर्विरोध निदेशक बने. 2004 में स्थानीय निकाय (प्राधिकारी क्षेत्र- मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, हापुड़) से सदस्य, विधान परिषद के रूप में निर्वाचित हुए .
इसके बाद केपी मलिक साल 2005 में लगातार तीसरी बार यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के मेरठ व सहारनपुर मंडल के निर्विरोध निदेशक चुने गए. साल 2012 में नगरपालिका बड़ौत के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. साल 2017 में उन्होंने बड़ौत विधानसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की और विधायक बन गए. 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने रालोद प्रत्याशी जयवीर तोमर को हराकर बड़ौत सीट से जीत दर्ज की. इस बार उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है.