UP News: यूपी में इन दिनों एक सियासी परिवार में घमासान मचा हुआ है. परिवार अब पूरी तरह से सड़क पर आ गया है. अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर परिवार के बीच उनका खुद को सबसे बड़ा समर्थक साबित करने की ऐसी होड़ मची है कि अब मां और बेटियां आमने सामने आ गई हैं. बात इतनी बढ़ गई है कि आज एक गुट तो सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा. तो वहीं अनुप्रिया पटेल की बात करते हुए कृष्णा पटेल की आंखों में आंसू आ गए.


साधा सरकार पर निशाना
अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर अपना दल के दोनों गुटों के बीच खुद को उनका सबसे बड़ा उत्तराधिकारी साबित करने की ऐसी होड़ मची की परिवार की लड़ाई आज सड़क पर आ गई है. दरअसल, अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर सीधा सीधा आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें आज सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम नहीं करने दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके कार्यक्रम के लिए जगह भी नहीं दी गई. अपना दल कमेंरावादी की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल अनुप्रिया पटेल से इतनी नाराज है कि उनके लिए तमाम कड़े शब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया. कृष्णा पटेल ने तो यहां तक कहा कि वह पिछले 12 वर्षों से घुट घुट के जी रही हैं और एबीपी गंगा से बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू गए.


Meerut News: नशे का कारोबार चलाने वाले तस्कर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गोदाम और दुकान कुर्क


पुलिस ने पल्लवी पटेल को लिया हिरासत में
दरअसल, पल्लवी पटेल का साफ तौर पर कहना है कि जब से उन्होंने सत्ता के एक ताकतवर व्यक्ति को चुनाव में हराया है. उसके बाद से ही लगातार उनके खिलाफ तमाम षड्यंत्र रचे जा रहे हैं और जब उन्होंने डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती पर कार्यक्रम करने के लिए जगह की परमिशन लेनी चाहिए तो वह भी उन्हें नहीं दी गई. उन्होंने भी अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पल्लवी पटेल तो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक मार्च करना चाहती थी लेकिन फिर पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. 


राजभर ने कहा यह है सरकार की तानाशाही
डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर अपना दल एस यानी अनुप्रिया पटेल के गुट ने भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया था तो वहीं दूसरी तरफ पल्लवी पटेल भी वहीं अपना कार्यक्रम करना चाहती थी लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें परमिशन नहीं दी गई. पल्लवी पटेल ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गठबंधन के सभी सहयोगियों को भी बुलाया था जयंत चौधरी को भी आमंत्रित किया था लेकिन बहनों के बीच मची तकरार के बाद जयंत चौधरी ने तो अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था लेकिन ओमप्रकाश राजभर और केशव देव मौर्य जरूर पल्लवी पटेल कृष्णा पटेल के साथ नजर आए. ओमप्रकाश राजभर ने तो साफ तौर पर कहा कि ये सरकार की तानाशाही है. बाद में जब पुलिस ने कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल को हिरासत में लिया तब उनके साथ गाड़ी में बैठ कर पुलिस लाइन तक गए.


Prayagraj News: अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बन रहे फ्लैट, रजिस्ट्रेशन के लिए लगी लोगों की होड़