Kushinagar News: कुशीनगर (Kushinagar) में यूपी-बिहार सीमा (UP-Bihar Border) पर स्थित मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अवैध शराब मिलने से हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में तमकुहीराज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां स्कूल की किचन में छुपाकर रखी गई अवैध शराब (Illigal Liquor) को बरामद किया गया. सरकारी स्कूल (Government School) में अवैध शराब की बरामदगी बहुत बड़े खेल की तरफ इशारा कर रही है. ये शराब स्कूल की किचन तक कैसे पहुंची, पुलिस (Police) अब इस मामले की गहनता से जांच में लग गई है. ये मामला ऐसे समय में और अहम हो जाता है जब बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब तस्करी का खेल किया जा रहा हो.
दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद सक्रिय हुए शराब माफियाओं ने शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद किए हैं. शराब तस्कर कभी एंबुलेंस में तो कभी दवाओं के बीच में छुपा कर यूपी से बिहार में शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस से बचने के लिए तस्कर शराब सीधे बिहार में ना ले जाकर पहले यूपी बिहार की सीमा पर स्टॉक इकट्ठा करते है और फिर मौका देखकर शराब को बिहार में तस्करी किया जाता है.
स्कूल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित मोहन बसडिला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शराब माफियाओं ने कुछ ऐसा ही जाल बुना था लेकिन स्कूल के एक बच्चे ने सारा प्लान चौपट कर दिया. इस बच्चे की नजर जब रसोईघर में रखी गई शराब की बोतलों पर गई तो उसने शोर मचा दिया. जिससे सभी को स्कूल में शराब के होने की जानकारी मिली और यहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी शराब जब्त कर ली है. शिक्षा के मंदिर में इतनी बड़ी मात्रा में शराब का मिलना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका जाहिरा बानो ने बताया कि रसोई घर का वो हिस्सा अक्सर बंद रहता है. उन्होंने बताया कि जिस कमरे से शराब बरामद हुई है उसकी चाभी ग्राम प्रधान के पास है इसलिए कमरे में क्या रखा गया था इसकी जानकारी उनको नहीं थी.
वहीं सरकारी स्कूल में शराब मिलने के गंभीर मसले पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल से 51 पेटी शराब बरामद की गई है. इसके बाद आबकारी विभाग को भी मौके पर बुलाकर जांच की जा रही है. मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढें-