Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जनपद की तरयासुजान पुलिस (Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को एक कंटेनर ट्रक (Truck) से 100 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजे की कीमत 20 लाख आंकी जा रही है. ये गांजा असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) से ट्रक में भरकर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों तस्कर इससे पहले भी गांजे की तस्करी कर चुके है. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इसका खुलासा किया है.
100 किलो गांजा बरामद
दरअसल कुशीनगर जनपद का तरयासुजान थानाक्षेत्र की सीमा बिहार राज्य की सीमा से लगी हुई है. जो सलेमगढ़ बाजार से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से गुजरती है जहां से रोजाना हजारों की संख्या में मालवाहक गाड़िया गुजरती है. बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर अक्सर तस्करी के लिए इसी राजमार्ग का इस्तेमाल करते हैं. आज भी पुलिस इस राजमार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहे है. जब पुलिस कंटेनर को रोकी तो पूरा मामला खुल गया. कंटेनर में सौ किलो गांजा लदा हुआ था. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी खेप
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना तरयासुजान ने सराहनीय कार्य करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, इसमें दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 100 किलो से ज्यादा गांजा की बरामदगी हुई है. जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. साथ ही जिस कंटेनर में ये लोग गांजे की तस्करी कर रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. ये तस्कर गुवाहाटी से गांजे की इस बड़ी खेप को यूपी के रास्ते दिल्ली ले जा रहे थे. ये किसका है और किसको बेचा जाना था पुलिस इसकी तफ्दीश कर रही है.
पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस की टीम को पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, यूपी में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल