Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP) के हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल (Hamirpur District Hospital) में एंटीबायोटिक (Antibiotic) सहित कई दवाएं (Medicines) खत्म होने का मामला सामने आया है, जबकि इस समय बड़ी तादाद में मरीज (Patients) इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर (Medical Stores) से दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.


सीएमएस (CMS) का कहना है कि अस्पताल (Hospital) में कुछ दवाओं की कमी है, जिसके लिए लगातार मांग की जा रही है लेकिन अभी तक दवाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं. सीएमएस के मुताबिक, मरीजों को मजबूरन मेडिकल स्टोर भेजना पड़ रहा है.


रोजाना इतने मरीज पहुंचते हैं अस्पताल


हमीरपुर जिला अस्पताल में रोजाना 700 से 800 मरीज पहुंचते हैं, जिनमें गरीब लोगों की तादाद ज्यादा होती है. बेहतर और मुफ्त इलाज के लिए लोग 30 से 70 किलोमीटर का सफर करके जिला अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से डाक्टर उन्हें दवाओं का पर्चा पकड़ाकर मेडिकल स्टोर से दावा खरीदने के लिए बोलते हैं. इससे मरीज अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं.


यह भी पढ़ें- Lulu Mall Lucknow: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद, हिंदू महासभा चेतावनी देकर बोली- 'हम हनुमान चालीसा पढ़ेंगे'


बाहर से दवाएं खरीदने को मजबूर लोगों ने ये कहा


बता दें कि मानसून के कारण इस समय खांसी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त के मरीज बड़ी तादात में अस्पताल पहुंच रहे हैं. 70 किलोमीटर दूर से आए संतोष कुमार और 30 किलोमीटर दूर से आए रामबाबू ने एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल से पर्चा मिला था, दवाएं बाहर से खरीद कर लानी पड़ी हैं.


दवाइयों की कमी पर सीएमएस ने यह जवाब दिया


अस्पताल में कौन सी दवाओं की कमी है और वे कब उपलब्ध होंगी, इस सवाल पर सीएमएस आरएस प्रजापति ने कहा, ''अस्पताल में एंटीबायोटिक सहित कुछ अन्य दवाओं की कमी है, जिसमें एमोक्सिसिलिन, प्रॉक्सी साइक्लिन, मेट्रोजिल, रेनिटिडिन और जेंटामाइसिन उपलब्ध नहीं हैं, रिंगर लैक्टेट भी शॉर्ट हो रहा है. इन सभी दवाओं के लिए कई बार डिमांड भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक दवाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं.''


यह भी पढ़ें- UP Politics: सपा-सुभासपा में बना रहेगा गठबंधन? जानें- ओमप्रकाश के बेटे अरुण राजभर का जवाब