Lakhimpur Kheri: जंगल में घास काटने गए 33 साल के युवक पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत
Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में रविवार की शाम को बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों में बाघ के हमले की ये तीसरी घटना है.
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक युवक की बाघ के हमले में मौत हो गई. ये मामला यहां के दुधवा बफर जोन इलाके का है जहां पर रविवार की शाम को बाघ ने युवक पर हमला बोला, जिसमें उसकी मौत हो गई. ये युवक जंगल में घास काटने के लिए गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला बोल दिया. पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में बाघ के हमले की ये तीसरी घटना है.
बाघ के हमले में शख्स की मौत
सोमवार को वन विभाग के अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लखीमपुर खीरी के नरेंद्र नगर में बेली गांव का रहने वाला 33 साल का शख्स नागेंद्र सिंह जंगल में घास काटने के लिए गया था. तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक सुंदरेश घटना के बाद मौके पर पहुंचे और बाघ का पता लगाने के लिए टीमें तैनात कीं.
इलाके में कई दिनों से बाघ का आतंक
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जिस जगह पर हुई, वह दुधवा बफर जोन के मंझरा पूरब इलाके के नजदीक है. इस इलाके में 17 जून से ही बाघ का आतंक है. आपको बता दें कि 17 जून को बाघ ने क्षेत्र में मोहन दास नाम के एक स्थानीय पुजारी पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद 23 जून को भी बाघ ने 13 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला था.
ये भी पढ़ें-