Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokaran Nath) में पड़ने वाले पौराणिक शिव मंदिर (Shiv Mandir) पर सावन के हर सोमवार को उमड़ने वाली कांवड़ियों की भीड़ की सेवा में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक और अध्यापिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है. गोला कस्बे में सावन के हर सोमवार को कांवड़ियों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है. जिसके चलते हर साल गोला कस्बे के करीब 3 किलोमीटर के दायरे के सभी स्कूल कॉलेज प्रत्येक सोमवार को बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन इस बार कांवड़ियों के सेवा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई जिसका आदेश वायरल हो गया है. 


कांवड़ में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी


दरअसल, गोला तहसील के एसडीएम ने 6 जुलाई 2022 को एक आदेश जारी किया था जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से अनुरोध किया गया था कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार को यानी 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त को कस्बे के 3 किलोमीटर के दायरे में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखे जाएं और उनमें तैनात शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी वॉलिंटियर्स के तौर पर कांवड़ियों की सेवा में लगाई जाए. जिसका अनुपालन करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन सभी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी वॉलिंटियर्स के तौर पर लगा दी गई है.  


Pilibhit में बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में काटा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला?


बेसिक शिक्षा विभाग की सफाई


बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए इस आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसे लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए. ये मामला सुर्खियों में आने के बाद लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए लक्ष्मी कांत पांडे ने कहा कि गोला नगर में पड़ने वाले पौराणिक शिव मंदिर के 3 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं को वॉलिंटियर्स के तौर पर लगाने की बात कही गई है. लेकिन कोई बाध्यता नहीं है वो अगर चाहे तो ड्यूटी करें चाहे ना करें लेकिन अपने स्कूल में जाकर अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं.


ये भी पढ़ें- 


Gonda News: गोंडा में शगुन किट के नाम पर खेल, 21 लाख रुपये डकार गए अधिकारी, सीएमओ से जवाब तलब