Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी पुलिस ने मुठभेड़ में गोवंश का शिकार किए जाने के मामले में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को 4 अन्य आरोपियों की भी तलाश है. पुलिस को इनके पास से गोवंश काटने के उपकरण व अवैध तमंचे बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि इन सभी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी. 

दरअसल लखीमपुर खीरी के थाना खीरी इलाके के सुनसी गांव में 18 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव किनारे एक खेत में 15 गोवंश के अवशेष पड़े पाए गए थे. पुलिस ने इस मामले की लगातार जांच पड़ताल में जुटी थी. अगले दिन एडीजी ब्रजभूषण सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया था और पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी लखनऊ, बाराबंकी, शाहजहांपुर व लखीमपुर जनपद के रहने वाले हैं. ये सभी गोवंश, गोशाला से निकाले गए थे.


सिंडिकेट बनाकर अपराध करते थे आरोपी
इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी ने गोवंश की हत्या मामले में 4 जिलों के लोग शामिल थे. ये सभी एक सिंडिकेट बनाकर क्राइम करते थे. इन सभी के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग रोल हैं. आरोपी हारून शेरखान, दानिश और जमीर खान ने घटना के दिन पांच बजे गौशाला के चौकीदार को 8000 रुपये देकर गौवंश खरीदें. दूसरी टीम में शहजान, बाबू, दानिश, जिब्राइल और शहजाद 5 लोग शामिल थे. ये सभी घटनास्थल पर देर रात गोवंश काटने पहुंचे थे. लोगों पर नजर रखने का काम आसिफ और नईम करते थे, जबकि फहीम व सुफियान लखनऊ में मीट का कारोबार करते हैं. ये लोग गोवंश की हत्या करवाते थे.  जियाउल्लाह व साजन सिंह बाराबंकी के रहने वाले हैं. ये सभी एक लंबा गिरोह बनाकर लगातार काम कर रहे थे.


पुलिस को इस गिरोह के 4 और साथियों की भी तलाश है. पुलिस इन सभी पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी इनमें से कुछ पर एनएसए लगाए जाने की भी तैयारी है. 


ये भी पढ़ें- UP Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर कानपुर IIT के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया दावा, जानें- क्या कहा?