Killer Leopard: लखीमपुर में 'कातिल' तेंदुए को मिली आजीवन कारावास की सजा, 4 गार्ड्स को मारने के बाद भेजा गया चिड़ियाघर
Killer Leopard Get 'Life Term': 8 साल के नर तेंदुए का पिछले दो महीने से इलाके में आतंक था. स्थानीय लोगों में इसकी इतनी दहशत थी कि वो अंधेरे में घर से बाहर निकलने में डरने लगे थे.
Lakhimpur Kheri Killer Leopard: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक कातिल तेंदुए (Leopard) को 'आजीवन कारावास' (Life Term) के लिए कानपुर के चिड़ियाघर (Kanpur Zoo) में भेज दिया गया है. ये सुनकर भले ही आपको थोड़ी सी हैरानी हो लेकिन ये सही है. इस तेंदुए ने लखीमपुर की गोला तहसील में 23 अगस्त से 20 अक्टूबर के बीच चार गार्ड्स को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद आदमखोर हो चुके इस नर तेंदुए को आजीवन कारावास के लिए भेजा गया है. गुरुवार को इसे कानपुर के चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
कातिल तेंदुए को आजीवन कारावास की सजा
आठ साल के इस नर तेंदुए का पिछले दो महीने से इलाके में आतंक था. स्थानीय लोगों में इस तेंदुए को लेकर इतनी दहशत हो गई थी कि वो अंधेरे में घर से बाहर तक निकलने में डरने लगे थे. दो महीनों से वन विभाग इसे पकड़ने की कोशिश में जुटा था जिसके बाद सोमवार को विभाग को इसमें सफलता मिली और उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया.
डीएफओ संजय बिस्वाल ने इसके बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि "ये तेंदुआ एकदम हृष्ट-पुष्ट है, उसके शरीर पर किसी तरह नुकसान या चोट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर चोट होने की वजह से ही तेंदुए इंसान को अपना शिकार बनाते हैं क्योंकि उस समय वो कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में अब इस तेंदुए को किसी दूसरे जंगल क्षेत्र में रखने की बजाय चिड़ियाघर में रखने को निर्णय लिया गया है क्योंकि बिल्कुल स्वस्थ होने के बावजूद ये इंसानों को अपना शिकार बनाने लगा था."
तेंदुए ने की 4 गार्ड्स की हत्या
वन अधिकारी ने कहा कि इसे कानपुर चिड़ियाघर में स्थानांतरित करने की लिखित अनुमति यूपी के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस तेंदुए ने गोला वन परिक्षेत्र से करीब सात किमी दूर स्थित दक्षिण खीरी वन प्रमंडल के जमुनाबाद फार्म में अपना घर बना लिया था. इसे पकड़ने के लिए हमने छह पिंजरे लगाए थे. इसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के लिए 25 कैमरे लगाए थे. सभी घटनाओं में बरामद पग के निशान के आकार और कैप्चर की गई तस्वीरों के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि ये वही तेंदुआ है जिसने चार गार्ड्स को मौत के घाट उतार दिया है.
वन अधिकारी ने बताया कि इस तेंदुए ने 23 अगस्त को पहली बार एक गार्ड को अपना निशाना बनाया, इसके बाद 4, 18 और 20 अक्टूबर को इस तेंदुए ने दूसरे, तीसरे और चौथे गार्ड को मार डाला.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'