(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lakhimpur Kheri News: आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए बिछाया गया जाल, 26 मोशन सेंसर कैमरों से हो रही निगरानी
Leopard Attack: डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर (Divisional Forest Officer) संजय बिस्वाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के बाहर सात पिंजरे रखे गए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में तीन लोगों को मारने वाले तेंदुए (Leopard) को शांत करने के लिए वन विभाग ने 26 मोशन सेंसर कैमरे लगाए हैं और दो शिविरों के साथ कई टीमों की तैनाती भी की है. डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर (Divisional Forest Officer) संजय बिस्वाल ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के बाहर सात पिंजरे रखे गए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि तेंदुआ वयस्कों को अपना निशाना बना रहा है जो आम बात नहीं है.
इस महीने 3 लोगों को बना चुका है शिकार
बता दें कि यह रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue Operation) डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर संजय बिस्वाल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक दक्ष गंगवार (Daksh Gangwar) और दुधवा (Dudhwa) के दया शंकर (Daya Shankar) के साथ-साथ वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Wildlife Trust of India) के विशेषज्ञों (Experts) की देखरेख में चलाया जा रहा है. यह तेंदुआ इस महीने तीन लोगों को अपना शिकार बना चुका है. एक एक्सपर्ट के मुताबिक तेंदुए की तस्वीरें केयर ट्रैप (Care Trap) में कैप्चर की गई है. यह तेंदुआ काफी स्मार्ट है और 200 हेक्टेयर में फैले कृषि क्षेत्र में छिपा हुआ है. हम लगाता्र इलाके की कॉम्बिंग (Combing) कर रहे हैं और अभी तक तेंदुए को देखा नहीं गया है.
ग्रामीणों को सर्तक रहने की सलाह दी गई
वहीं डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर संजय बिस्वाल (Sanjay Biswal) ने आगे बताया कि तेंदुए को शांत करने की कोशिशें तेज कर दी गई है और हम जल्द ही इसमें सफलता हासिल कर लेंगे. इसी के साथ उन्होंने बताया कि गांव के बाहर सात पिंजरे रखे गए हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही इलाके में 26 मोशन सेंसर कैमरे लगाए हैं और दो शिविरों के साथ कई टीमों की तैनाती भी की गई है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: लखनऊ में दुकानों पर महिला की दबंगई, जमकर की तोड़फोड़, अब पुलिस ने लिया एक्शन