UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में पहुंचीं. राज्यपाल पटेल ने संयुक्त मेघा अलंकरण और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (Annual Day Program) में शिकरत की और कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए गए थे. 


इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, अध्यापक और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. छात्रों ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से कहा कि विद्या भारती शिक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है. राज्यपाल ने भवन बनाने वाले मिस्त्री को भी सम्मनित किया. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों से संस्था नहीं चलती सभी की सहभागिता से संस्था चलती है. उन्होंने अपने शिक्षण के अनुभव को याद करते हुए कहा, 'हमें गुजरात में वर्षों तक विद्या भारती में पढ़ाने का अवसर मिला था.' 


नई शिक्षा नीति पर यह बोलीं राज्यपाल


वहीं नई शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, 'वर्षों में एक ही तरीके से पढ़ाई होती रही है. 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई. बच्चे छोटी उम्र में खेलते-खेलते सीख जाएं यह कोशिश है. यूनिवर्सिटी में शिक्षा का बदलाव करना जरूरी है.नई नीती के तहत शिक्षा की शुरुआत हो चुकी है.' राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि रुचि के हिसाब से बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छी होगी तभी विदेशी छात्र यहां पर आएंगे. राज्यपाल ने इस दौरान योग सीखने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि योग सीखना और सिखाना दोनों जरूरी है.


ये भी पढ़ें -


Rampur by-election: कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने दिया BJP को समर्थन, बताई ये बड़ी वजह