Sitapur News: सीतापुर में भूमाफिया रमन साहनी की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, इस स्कूल पर भी प्रशासन का पहरा
सीतापुर में भूमाफिया रमन साहनी की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. उसकी जमीन पर बने मदर्स प्राइड स्कूल को अब प्रशासन की निगरानी पर चलाया जाएगा.
UP News: सीतापुर (Sitapur) में प्रशासनिक और पुलिस अमले ने भूमाफिया रमन साहनी (Raman Sahni) पर बड़ी कार्रवाई की है. भूमाफिया रमन साहनी की बेनामी संपतियों को जब्त कर लिया गया है जब्त संपति की कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है. मदर्स प्राइड स्कूल (Mother's Pride) पर भी प्रशासनिक पहरा बिठा दिया गया है. अब स्कूल का संचालन प्रशासन की देखरेख में होगा. तहसीलदार सदर को मदर्स प्राइड स्कूल का प्रशासन नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले भी भूमाफिया रमन साहनी की 25 करोड़ की अवैध संपति जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है.
पहले की तरह चलता रहेगा मदर्स प्राइड स्कूल
मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कोतवाली देहात इलाके में टेड़वा चिलौला, मुबारकपुर और खजुरिया आवासीय पहुंचा. बेनामी संपति पर कार्रवाई का ब्यौरा दर्शाता बोर्ड लगवाने के बाद बैंड बजाकर मुनादी कराई गई. फिर भूमाफिया रमन साहनी की बेनामी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मदर्स प्राइड स्कूल भी कार्रवाई की जद में आ गया है. प्रशासन ने शनिवार को स्कूल को अपने नियंत्रण में ले लिया है. मदर्स प्राइड स्कूल का संचालन पहले की तरह चलता रहेगा. निगरानी के लिए तहसीलदार सदर को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है. दरअसल, यह स्कूल भी अवैध संपति की जमीन पर बना होना बताया जा रहा है.
बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल चलने देने का फैसला
वहीं इस कार्रवाई को लेकर मदर्स प्राइड स्कूल की संस्थापिका मोनिका आनंद ने ऐतराज जताया है. उन्होंने कार्रवाई के विरोध में सरकार से गुहार लगाने की बात कही है. सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद सीतापुर में चिह्नित भूमाफिया रमन साहनी जिसके खिलाफ पूर्व में फ्रॉड के कई मामले दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी पहले कार्रवाई की जा चुकी है और इसके द्वारा अवैध धनराशि से जो भी चल अचल संपत्तियां अर्जित की गई हैं.
इससे पहले भी लगभग 25 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है. इसी कड़ी में आज, पुलिस और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से ग्राम टेड़वा चिलौला, मुबारकपुर और खजुरिया आवासीय में चिह्नित की गई लगभग 10.50 करोड़ रुपए की जमीन डीएम के आदेश पर जब्त की जा रही है. इसमें मदर्स प्राइड स्कूल भी शामिल है. जिसमें लगभग 700 बच्चे बढ़ते हैं. बच्चों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए डीएम ने तहसीलदार सदर को स्कूल का प्रशासक नियुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें -