उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की अंतिम कैबिनेट मिटिंग शुक्रवार शाम 5 बजे बुलाई गई है. इस कैबिनेट की बैठक में पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा हो सकता है. इसके बाद ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अगली सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा.बीजेपी ने गुरुवार को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में 255 सीटों पर अकेले जीत दर्ज की है. 


बीजेपी को मिली इस जीत के बाद ऐसी खबरें हैं कि योगी-2 सरकार 15 मार्च को शपथ ले सकती है. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई अन्य बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.






इस चुनाव में बीजेपी ने भले ही बहुत बड़ी जीत दर्ज की है. लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है.मोदी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी हार गए हैं.हारने वालों में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ मोती सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार का भी नाम शामिल है.


विधानसभा का चुनाव हारने वालों में बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम का भी नाम शामिल है. मेरठ की सरधना सीट पर उन्हें समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है.