Legislative Council By Election: यूपी विधान परिषद उपचुनाव की बदली तारीख, निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम में किया बदलाव
By Election In UP: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रमों में बदलवा किया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते तारीखों में बदलाव किया गया है.
Legislative Council By Election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली पड़ी एक सीट पर उपचुनाव होना है. जिस पर अब निर्वाचन आयोग की तरफ से बड़ी खबर सामने आईं. चुनाव आयोग ने उपचुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम के बदलाव की जानकारी दी है.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम में सोमवार को बदलाव किया है. उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जनवरी थी और उस दिन अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
निर्वाचन आयोग ने अपने एक बयान में कहा कि 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन 22 जनवरी थी, लेकिन सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख अब 23 जनवरी तय की गई है और उपचुनाव 29 जनवरी की बजाय 30 जनवरी को होगा.
उपचुनाव की तारीखों में बदलाव
दरअसल निर्वाचन आयोग ने बीते 4 जनवरी को तेलंगाना विधान परिषद की दो सीट और उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की थी. आयोग ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना के लिए निर्धारित उपचुनाव पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार होगा. लेकिन 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश होने के चलते उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्त सीट हो रहे उपचुनाव की तारीखों में बदलाव का फैसला लिया गया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को इस बात जानकारी दी है.
इस वजह से हो रहा उपचुनाव
निर्वाचन आयोग ने बीजेपी नेता डॉ दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने की नोटिफिकेशन जारी किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्य के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के पश्चात उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: श्रीराम को अर्पित होगा उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल, सीएम धामी ने भजन गाकर कलश यात्रा को किया रवाना