एक्सप्लोरर
Bijnor News: लेखपाल पत्नी अंजलि त्यागी के नाम पर पैसों की उगाही में लगा था पति, एसडीएम ने किया सस्पेंड
Bijnor News: बिजनौर में एक शख्स ने अपनी लेखपाल पत्नी के पद का फायदा उठाकर सारा सरकारी काम अपने हाथ में ले लिया और लोगों से रिश्वत लेना शुरू कर दिया. SDM ने लेखपाल अंजलि त्यागी को निलंबित कर दिया है.
![Bijnor News: लेखपाल पत्नी अंजलि त्यागी के नाम पर पैसों की उगाही में लगा था पति, एसडीएम ने किया सस्पेंड up news Lekhpal Anjali Tyagi suspended by SDM ann Bijnor News: लेखपाल पत्नी अंजलि त्यागी के नाम पर पैसों की उगाही में लगा था पति, एसडीएम ने किया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/c9b2ed0b49bd300927bd0104389540341660729917094275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मनोज कुमार सिंह, एसडीएम धामपुर
Bijnor News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी सरकारी नौकरी करने वाली पत्नी को मोहरा बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. इस शख्स का नाम मयंक भारद्वाज है, पैसों के लालच में उसने पत्नी का सारा सरकारी कामकाज अपने हाथों में ले लिया और रिश्वत के जरिए जेब भरने पर उतारू हो गया. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत प्रशासन से की तब कही जाकर अफसरों की नींद टूटी. शिकायत के बाद एसडीएम धामपुर ने तत्काल प्रभाव से महिला लेखपाल अंजलि त्यागी को निलंबित कर दिया. इस मामले की जांच बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को दी गई है.
पत्नी के पद का फायदा उठाकर उगाही
मयंक भारद्वाज की पत्नी अंजलि त्यागी लेखपाल के पद पर थीं. उनकी तैनाती धामपुर तहसील के नींदडू गांव में थी. पत्नी के पद का फायदा उठाकर पति महोदय अपनी कार पर नंबर प्लेट की जगह राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लिख कर गांव में उगाही के लिए निकल पड़ता था. ये काफी समय से सरकारी राजस्व विभाग का दुरुपयोग कर रहा था. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो जांच में मयंक भारद्वाज की सारी करतूतें सामने आ गईं. जिसके बाद एसडीएम धामपुर तत्काल कार्रवाई की और लेखपाल अंजलि को निलंबित कर दिया.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला
मयंक भारद्वाज की पत्नी अंजलि त्यागी लेखपाल के पद पर थीं. उनकी तैनाती धामपुर तहसील के नींदडू गांव में थी. पत्नी के पद का फायदा उठाकर पति महोदय अपनी कार पर नंबर प्लेट की जगह राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लिख कर गांव में उगाही के लिए निकल पड़ता था. ये काफी समय से सरकारी राजस्व विभाग का दुरुपयोग कर रहा था. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो जांच में मयंक भारद्वाज की सारी करतूतें सामने आ गईं. जिसके बाद एसडीएम धामपुर तत्काल कार्रवाई की और लेखपाल अंजलि को निलंबित कर दिया.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला
लेखपाल अंजलि त्यागी निलंबित
एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने महिला लेखपाल की शिकायत की थी कि वो क्षेत्र में बहुत कम आती है. जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को भेजा गया था, जिसमें ये पाया गया कि वो क्षेत्र में कम जाती हैं, साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि इनके पति बिना अनुमति के राजस्व विभाग की नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं. प्रथम दृष्टया शिकायत में सत्यता पाई गई, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)