Bijnor News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी सरकारी नौकरी करने वाली पत्नी को मोहरा बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने शुरू कर दिए. इस शख्स का नाम मयंक भारद्वाज है, पैसों के लालच में उसने पत्नी का सारा सरकारी कामकाज अपने हाथों में ले लिया और रिश्वत के जरिए जेब भरने पर उतारू हो गया. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत प्रशासन से की तब कही जाकर अफसरों की नींद टूटी. शिकायत के बाद एसडीएम धामपुर ने तत्काल प्रभाव से महिला लेखपाल अंजलि त्यागी को निलंबित कर दिया. इस मामले की जांच बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को दी गई है. 

 

पत्नी के पद का फायदा उठाकर उगाही
मयंक भारद्वाज की पत्नी अंजलि त्यागी लेखपाल के पद पर थीं. उनकी तैनाती धामपुर तहसील के नींदडू गांव में थी. पत्नी के पद का फायदा उठाकर पति महोदय अपनी कार पर नंबर प्लेट की जगह राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लिख कर गांव में उगाही के लिए निकल पड़ता था. ये काफी समय से सरकारी राजस्व विभाग का दुरुपयोग कर रहा था. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो जांच में मयंक भारद्वाज की सारी करतूतें सामने आ गईं. जिसके बाद एसडीएम धामपुर तत्काल कार्रवाई की और लेखपाल अंजलि को निलंबित कर दिया. 
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला

 

लेखपाल अंजलि त्यागी निलंबित

एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने महिला लेखपाल की शिकायत की थी कि वो क्षेत्र में बहुत कम आती है. जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को भेजा गया था, जिसमें ये पाया गया कि वो क्षेत्र में कम जाती हैं, साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि इनके पति बिना अनुमति के राजस्व विभाग की नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं. प्रथम दृष्टया शिकायत में सत्यता पाई गई, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. 

 

ये भी पढ़ें-