Noida News: नोएडा में लिफ्ट का ब्रेक फेल, 2 महिला सहित 3 लोग घायल, सोसायटी में डर का माहौल
Noida News Today: नोएडा के इस सोसाइटी के टावर पांच में लिफ्ट खराब हो गई. निवासी जब लिफ्ट से बाहर निकल रहे थे, तभी इसी बीच लिफ्ट अनियंत्रित होकर तेजी से ऊपर उठने लगी और छत तोड़ दी.
Noida Lift Brake Fail News: नोएडा सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में टावर-5 की चौथी मंजिल की लिफ्ट खराब हो गई. ये हादसा तब हुआ जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी लिफ्ट का ब्रेक फेल हो गया और लिफ्ट तेजी से ऊपर उठने लगी. जिसके बाद लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई. इस हादसे में लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं.
घटना के बाद टावर पांच सहित पूरे सोसायटी में डर का माहौल है. ऐसा ही हादसा पिछले साल अगस्त में भी हुआ था. उस दौरान लिफ्ट का केवल टूटने से 70 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. सोसाइटी के लोग इस हासदे को अभी भूले भी नहीं थे कि अब ये हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.
छत तोड़कर ऊपरी मंजिल पर पहुंची लिफ्ट
हादसे में टावर की लिफ्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टावर की छत को तोड़कर सबसे ऊपरी मंजिल पर पहुंच गई और छत को तोड़ दी. हादसे में घायल तीन लोगों में से दो महिलाएं हैं, जबकि एक पुरुष शामिल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के और भी लोग जमा हो गए और टावर पांच की दोनों लिफ्टों को बंद कर दिया.
सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नोएडा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ पुलिस ने आगे कहा कि लिफ्ट तकनीकी खराबी के कारण झटके से नीचे आकर ऊपर चली गई थी. फिलहाल इस हादसे में फंसे सभी लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया है. थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल पर फिलहार शांति व्यवस्था कायम है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुख्तार के बेटे उमर क्यों नहीं कर रहे अफजाल अंसारी का चुनाव प्रचार? खुद दिया जवाब