UP News LIVE: वाराणसी और प्रयागराज में हुई बारिश, सीए्म योगी ने किया लखनऊ में ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर
UP News LIVE 3 January Updates: उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़े अपडेट और खबरों के लिए जुड़े रहे है. राजनीतिक, क्राइम और अन्य सेक्सन के ताजा अपडेट मिलते रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. प्रयागराज और वाराणसी के बाद अब राजधानी लखनऊ में तेज बारिश हो रही है. इससे पहले बीते कुछ दिनों के दौरान ठंड और कोहरे का कहर रहा है.
छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल कहा जाता है और अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां उत्साह और उत्सव का माहौल है. यहां से राम भोग के लिए सब्जियों की खेप भी भेजी जाने वाली है.
लखनऊ: ODOP सामान्य सुविधा केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उत्तर प्रदेश की आज की इस प्रगति को देख कर हर देशवासी खुश है और दुनिया अचंभित है. क्योंकि उत्तर प्रदेश जब तक विकास नहीं करेगा तब तक भारत विकास के नए प्रतिमान स्थापित नहीं कर सकता. भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है."
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए और 5 मौतें दर्ज़ की गईं. देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,440 हो गई है.
कुछ महीनों बाद होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने में लिए खास नारे तैयार कर लिए हैं. पार्टी की कोशिश खासतौर पर महिलाओं, युवाओं और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को लुभाने की है. इसके लिए भाजपा ने कई नारे भी तैयार कर लिए हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं उनमें से किस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यहां मंदिर में की जाएगी. यह जानकारी ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मंगलवार को दी.
पुरोला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का तत्काल तबादला करने की मांग करते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर मंगलवार को धरने पर बैठ गये. विधायक ने संभागीय वन अधिकारी पर निष्क्रिय रहने और उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ में संचालित मेट्रो रेल को एक ओर IIM तक और दूसरी ओर SGPGI तक विस्तार दिया जाना चाहिए. निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां सहयोग देने के लिए इच्छुक हैं. PPP मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करें.
उत्तर प्रदेश: बरेली DM रवीन्द्र कुमार ने कहा, "सर्दी के कारण कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल की 14 जनवरी तक छुट्टी की गई है. सरकार ने रैन बसेरों की भी व्यवस्था की है. हमने इसका निरीक्षण किया है, अतिरिक्त बिस्तर और कंबलों की भी व्यवस्था की जा रही है."
ट्रकों और बसों की हड़ताल पर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ड्राइवर ही देश के ड्राइवर बदल देंगे. उन्होंने कहा कि ड्राइवरों का दर्द वही समझ सकता है जिन्होंने उनके साथ रोटी साझा की है. ड्राइवरों के ख़िलाफ़ लाए गये ‘काले क़ानून’ के विरोध में हमारी तरह देश-प्रदेश की जनता भी ड्राइवरों के साथ खड़ी है. दंभी भाजपा सरकार को बैक गियर भी डालना होगा और यू-टर्न भी करना होगा.
बैकग्राउंड
UP News LIVE: गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के वास्ते छह जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कुछ महीनों बाद होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने में लिए खास नारे तैयार कर लिए हैं. पार्टी की कोशिश खासतौर पर महिलाओं, युवाओं और पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को लुभाने की है. इसके लिए भाजपा ने कई नारे भी तैयार कर लिए हैं. लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी द्वारा बनाई गई वरिष्ठ नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में इसे लेकर एक विस्तृत योजना बनाई गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबों के लिए सिर्फ योजनाएं ही नहीं बन रही, उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है. शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रही हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना है.
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा ने पूरे देश में विशेष कार्यक्रम चलाने के लिए एक देशव्यापी अभियान की रूपरेखा तय कर ली है. मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में हुई बैठक में इस देशव्यापी अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है.
मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला अधिकारी मुरादाबाद ने 14 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के छात्र छात्राओं की छुट्टी के आदेश दिए हैं. इन सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -