UP News LIVE: अमित शाह का लखनऊ दौरा कल, चुनावी तैयारियों पर मंथन तेज, सहारनपुर मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
UP News LIVE: उत्तर प्रदेश से जुड़ी बड़े अपडेट और खबरों के लिए जुड़े रहे है. राजनीतिक, क्राइम और अन्य सेक्सन के ताजा अपडेट मिलते रहेंगे.
जौनपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे हुई. घटना के बाद रात में ही पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस में आज जिला अदालत में सुनवाई होगी. सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं, कोर्ट इसपर अपना फैसला देगा. दो बजे कोर्ट का फैसला आ सकता है.
अयोध्या: मीरा मांझी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें नए साल की बधाई दी है. उन्होंने हमारे बच्चों के लिए खिलौने भेजे हैं. हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं."
सहारनपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हरियाणा के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से जल्द ही कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेगी. दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके लिए करीब 32 किमी का एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा.
राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) निगरानी शुरू की जाएगी, जहां 22 जनवरी को उद्घाटन के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी मनीष यादव ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में मनीष यादव ने पूछा है कि इस मामले और श्री कृष्ण जन्मभूमि पर उनका दृष्टिकोण क्या है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या राम मंदिर की विशेषताएं गिनाई हैं - "तीन मंजिला राम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है और इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, 250 फीट की चौड़ाई, और 161 फीट की ऊंचाई है. मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है. इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे हैं. मुख्य गर्भगृह में श्री राम लला की मूर्ति है और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा."
ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई व बंजारा जाति के सामाजिक समस्याओं व गोंड,ख़रवार जाति के जातिप्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने पर चर्चा हुई एवं वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.'
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "NCP के नेता जो बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है. किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था. सभी जगह लिखा है कि उन्होंने कंद-मूल फल खाए. शास्त्र ही प्रमाण हैं. ये विचार निंदनीय हैं."
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ शीतलहर भी जारी है. इसका असर ट्रेन और उड़ानों पर दिख रहा है. कोहरे और खराब मौसम की वजह से दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. खराब मौसम की वजह से 7 उड़ाने रद्द की गई है.
योग गुरू रामदेव ने बुधवार को कहा कि 500 वर्षों के सतत संघर्ष और 25 पीढ़ियों के बलिदान के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का गौरवशाली दिन विश्व इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा. विहिप के केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी द्वारा रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपे जाने के दौरान पतंजलि संस्थापक ने यह बात कही.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, सुरक्षा के लिए हम उन्नत तकनीकों जैसे ड्रोन का भी प्रयोग कर रहे हैं."
Ram Mandir Inaugurationa: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'श्री राम और हनुमान पताका (झंडे)' की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने वालै है.
बैकग्राउंड
UP News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला योजना की जिस 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा माझी के घर जाकर चाय पी थी और उनके परिवार से मुलाकत की थी, उस मीरा माझी को पत्र लिखकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीरा माझी के परिवार के लिए उपहार भी भेजे हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजे गए उपहार में एक चाय-सेट और रंगों वाली ड्राइंग बुक के अलावा और भी बहुत कुछ शामिल है.
नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके में पड़ने वाले सेक्टर-110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय के पास खड़ी एक स्टूडेंट को तेज रफ्तार वाहन चालक ने टक्कर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है. हिट एंड रन मामले में घायल स्टूडेंट स्तुति त्रिपाठी के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उनकी भतीजी विश्वविद्यालय में बीकॉम. प्रथम वर्ष की स्टूडेंट है.
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के लिए जेड सिक्योरिटी की मांग को लेकर हरिद्वार से कुछ संत गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें मंगलवार दोपहर गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया गया. जिसके बाद वह वहीं अनशन पर बैठे हैं और अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. गाजियाबाद में यूपी बॉर्डर पर रोके गए यति संन्यासियों ने अनशन शुरू कर दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राज्य की सेमीकंडक्टर नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार देर रात बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा,‘‘ तेजी से बदलते आज के तकनीक प्रधान युग में सेमीकंडक्टर की बड़ी भूमिका है. अनुमान के मुताबिक वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम का वित्त वर्ष 2022 में राजस्व 950 अरब डॉलर से अधिक का है. निश्चित रूप से यह एक व्यापक क्षेत्र है और इसमें अपार संभावनाएं हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -