UP News LIVE: ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई

UP News LIVE 5 December Updates: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सपा चीफ अखिलेश यादव की अर्जी पर सुनवाई हुई. सीएम योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं. यहां पढ़िए यूपी की हर अपडेट.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Dec 2023 04:00 PM
यूपी सरकार और यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति- डीजी

 नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि  'यूपी सरकार और यूपी पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका नतीजा आंकड़ों में देखा जा सकता है.. आईपीसी के कुल अपराधों का 11.28% यूपी में हुआ और सभी राज्यों में हमारी रैंकिंग 20वें स्थान पर है. हत्या में यूपी 28वें, हत्या के प्रयास में 25वें, छेड़छाड़ में 17वें, अपहरण में 30वें स्थान पर है. , रेप में 24वें,.  लूट में 27वें स्थान पर. इससे पता चलता है कि सभी प्रमुख अपराधों में पुलिस ने अपराधियों पर हर तरफ से प्रहार किया है और अच्छा काम किया है.  महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकना हमारी प्राथमिकता है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी 14वें स्थान पर है और महिलाओं के खिलाफ अपराध में सजा के मामले में यूपी पहले स्थान पर है.'

हाईकोर्ट ने आगे की सुनवाई दो दिनों के लिए टाल दी

ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने आगे की सुनवाई दो दिनों के लिए टाल दी है.

जो परिणाम आए हैं वह बीजेपी के लिए चिंता का विषय- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि "INDIA गठबंधन और मजबूत होगा. हाल ही में जो परिणाम आए हैं वह बीजेपी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, क्योंकि जनता का मूड परिवर्तन का है. और एक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का जो व्यवहार था वह वैसा ना होता तो परिवर्तन वहां भी हो जाता."

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर सीएम ने की बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आज अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड आने वाले मेहमानों के लिए उचित आवास की व्यवस्था की जाए और इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं.

UP News LIVE: फिरोजाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव मिला- जयवीर सिंह

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि फिरोजाबाद नगर निगम ने फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव भेजा है. हमें कुछ अन्य जिलों से भी इसी तरह के प्रस्ताव मिले हैं. हम उपनिवेशवाद की निशानियों को हटाने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे.

UP News LIVE: ग्राम सभाओं में चौपाल का दूसरा राउंड शुरू- केपी मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने कहा कि अभी तक प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं में चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. गांव की समस्या गांव में ही समाधान के संकल्प के साथ अब हम दूसरा राउंड शुरू कर चुके हैं. अभी तक 65 हजार से अधिक चौपाल का आयोजन प्रदेश के अंदर किया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए कि गांव की समास्याओं का समाधान पहले ब्लॉक स्तर पर हो, जो समस्याएं ब्लॉक स्तर से समाधान नहीं हो सकती हैं, उनको जिला स्तर पर हल किया जाए.

UP News LIVE: इंडिया की बैठक में नहीं जाएंगे अखिलेश यादव- सपा प्रवक्ता

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बुधवार को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है.

UP News LIVE: ओपी राजभर का विपक्षी गठबंधन पर तंज

राज्य विधानसभा नतीजों पर एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक पर कहा कि विपक्षियों ने ठाना है, 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना है. विपक्षी अलग-अलग आपस में खुद लड़ रहे हैं, इसलिए लड़ रहे हैं कि हम लोग को जीतना नहीं है. भाजपा को जीत दिलाना है.

Uttarakhand News LIVE: सीएम धामी ने राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दिलाराम बाजार में राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का उद्घाटन किया.

UP News LIVE: सीएम योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

सीएम योगी ने 278 सहायक आचार्य, 2142 स्टाफ नर्स, 48 आयुष चिकित्सा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. साथ ही आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत 674 एम्बुलेंस एवं 81 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस का फ्लैग ऑफ किया.

UP News LIVE: उमेशपाल केस में बड़ा खुलासा हुआ
उमेशपाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में बड़ा खुलासा हुआ है. माफिया अतीक की फरार चल रही भाभी जैनब फातिमा उर्फ रुबी पति अशरफ के काले कारोबार का हिसाब किताब रखती थी. पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर के अकबरपुर स्थित मकान की कुर्की के दौरान पुलिस को अहम सबूत मिले हैं. जैनब फातिमा के हाथ से लिखी गई कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं.
UP News LIVE: इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं जायेंगे अखिलेश यादव

इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं जायेंगे. फिलहाल पार्टी के वरिष्ठ नेता ही बैठकों में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के व्यवहार से अखिलेश काफी आहत हैं.

UP News LIVE: ईवीएम कैसे हैक नहीं हो सकती?- एसटी हसन

समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने वाले शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के बयान पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि ईवीएम का दुरुपयोग हो रहा है. जब आपका अकाउंट हैक हो सकता है, जब पेंटागन हैक हो सकता है, तो फिर ईवीएम कैसे हैक नहीं हो सकती?

UP News LIVE: यूपी कांग्रेस की अहम बैठक
उत्तर प्रदेश के नए अध्यक्ष अजय राय के बनने के बाद प्रदेश में नई कार्य समिति का गठन हो गया है. इस कार्य समिति की आज पहली बैठक लखनऊ में यूपी प्रदेश मुख्यालय पर दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी.
UP News LIVE: प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव परिणाम में हमने दिखा दिया कि पूरे देश में कांग्रेस लगभग अकेली लड़ी लेकिन फिर बीजेपी से 10 लाख वोट ज्यादा है. उन्होंने (बीजेपी) तीन राज्यों में सरकार बनाई और हमने एक राज्य में सरकार बनाई लेकिन फिर भी हमारे वोट उनसे ज्यादा है तो जब हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी का कहीं अता-पता नहीं चलेगा.

UP News LIVE: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस पलटी

फतेहाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, हादसे में 6 सवारी घायल हुई हैं. बस दिल्ली से सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. बस में 45 से 50 सवारियां थीं.

UP News LIVE: कोहरे के कारण विज़िबिलिटी हुई कम

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के कारण विज़िबिलिटी कम हुई है. ये वीडियो मैनपुरी का है. 





Uttarakhand News LIVE: एसडीआरएफ ने बस चालक को बचाया

उत्तराखंड: ब्यासी के पास एक ट्रक से टक्कर के बाद बस के अंदर फंसे एक बस चालक को एसडीआरएफ ने बचाया. 





UP News LIVE: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल

अंबेडकरनगर जिले में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी युवक कल रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया.

UP News LIVE: अजय राय की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक

आगामी 2024 आम चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में होगी.

UP News LIVE: अखिलेश यादव की याचिका पर सुनवाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. ग्रेटर नोएडा में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसी मामले में सुनवाई होनी है. अखिलेश यादव की अर्जी में पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को चुनौती दी गई है. आरोप था कि कोरोना के कारण लगी रोक के बावजूद इन्होंने रात में कार्यक्रम किया था.

बैकग्राउंड

UP News LIVE: विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद यूपी की सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस के हाथ से दो राज्य निकल गए हैं जबकि सपा को भी कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दोनों दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस सियासी हलचल को लेकर दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है. बसपा ने भी चुनाव नतीजों पर शक जाहिर किया है. साथ ही 10 नवंबर को अहम बैठक भी बुलाई है. इस राजनीतिक घटनाक्रम के अलावा भी उत्तर प्रदेश में काफी कुछ चल रहा है. 


आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूर्व सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव की अर्जी पर सुनवाई होगी. अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी पर 2022 में ये केस दर्ज हुआ था. जिसमें उनपर कोरोना के कारण लगी रोक के बावजूद रात में जुलूस निकालने का आरोप लगा था. अखिलेश यादव ने ये मामला रद्द करने को लेकर याचिका लगाई है.


वहीं आज सीएम योगी लोकभवन सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने वाले हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को निजी अस्पतालों द्वारा उपचार के नाम पर किए जा रहे मरीज व उनके परिजनों के साथ उत्पीड़न के विरोध में सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं.


सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि निजी अस्पतालों में नियमित निगरानी करने व मानकों का पालन करने और मरीज के अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया गया है. विधायक ने कहा कि मांग पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा. बता दें कि मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में मरीज के इलाज का बिल कम कराने को लेकर अतुल प्रधान और न्यूटिमा अस्पताल प्रबंधन के बीच विवाद हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.