UP News LIVE: यूपी के कई जिलों में घना कोहरा, अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर, आज लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक

UP News LIVE Updates 8th January 2024: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम की मार जारी है. घने कोहरे के साथ ही ठंड बढ़ी है साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Jan 2024 12:23 PM
शिवपाल ने केशव मौर्य पर साधा निशाना

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- 'सरकार' आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं।  कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं?

कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी

अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का डूबना तय है. कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी. सत्येंद्र दास ने कहा कि कांग्रेस दिवालियापन और पागलपन की शिकार हो गई है. राम के अस्तित्व के सवाल उठाने वालों पर सत्येंद्र दास ने कहा कि एक होती है दिवालिया, पागल और मूर्ख लोग इसी तरह की ऊट पटांग भाषा बोलते हैं. पहले कांग्रेस की सत्ता रही. सब सुख भोग चुके हैं. अब उनसे सत्ता हट गई है. ऐसे में वह विक्षिप्त हो गए है. जो लोग इस तरह की बात बोलते हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, उनके नसीब में कभी सत्ता नहीं आएगी. इन लोगों ने जिस तरह से सनातन धर्म और भगवान राम को नकार रहे हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, सत्ता में कभी नहीं आएंगे. जो राम को नकार रहे हैं, जो राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं, वह सत्ता से दूर रहेंगे.

अखिलेश यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा- पहले कौशांबी से और अब लखीमपुर खीरी से 50 मीटर ऊँचे टॉवर के सरेआम चोरी होने की जो ख़बर है वो बताती है कि उप्र में चोर-उच्चकों तक के हौसले, ज़ीरो टॉलरेंस का दावा करनेवाली भाजपा सरकार के सामने 50 मीटर से भी अधिक बुलंद हैं. इतनी बड़ी चोरी शासन-प्रशासन के प्रश्रय और मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है क्योंकि जनता भी जानती है कि इतना बड़ा काम एक रात में अंजाम नहीं दिया जा सकता.  अगले चुनाव में जनता भाजपा सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार के टॉवर का पुर्ज़ा-पुर्ज़ा खोल देगी. 

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एक एप लांच करने की प्लानिंग है, जिसके जरिए पार्टी को मजबूत किया जा सके.अपने जन्मदिन पर मायावती द्वारा इसके बारे एलान किया जा सकता है. इसके जरिए एप में युवाओं को जोड़ने की पूरी कोशिश होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के 'नमो' एप की तर्ज पर एप बनने की प्लानिंग.

अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती

बसपा चीफ मायावती ने लिखा - सपा अति-पिछड़ों के साथ-साथ जबरदस्त दलित-विरोधी पार्टी भी है, हालाँकि बीएसपी ने पिछले लोकसभा आमचुनाव में सपा से गठबन्धन करके इनके दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही सपा पुनः अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेण्डे पर आ गई. और अब सपा मुखिया जिससे भी गठबन्धन की बात करते हैं उनकी पहली शर्त बसपा से दूरी बनाए रखने की होती है, जिसे मीडिया भी खूब प्रचारित करता है. वैसे भी सपा के 2 जून 1995 सहित घिनौने कृत्यों को देखते हुए व इनकी सरकार के दौरान जिस प्रकार से अनेकों दलित-विरोधी फैसले लिये गये हैं.
जिनमें बीएसपी यूपी स्टेटआफिस के पास ऊँचा पुल बनाने का कृत्य भी है जहाँ से षड्यन्त्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों व राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुँचा सकते हैं जिसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहाँ से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा.साथ ही, इस असुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा सुझाव पर पार्टी प्रमुख को अब पार्टी की अधिकतर बैठकें अपने निवास पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि पार्टी दफ्तर में होने वाली बड़ी बैठकों में पार्टी प्रमुख के पहुँचने पर वहाँ पुल पर सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ती है. ऐसे हालात में बीएसपी यूपी सरकार से वर्तमान पार्टी प्रदेश कार्यालय के स्थान पर अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था करने का भी विशेष अनुरोध करती है, वरना फिर यहाँ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. साथ ही, दलित-विरोधी तत्वों से भी सरकार सख़्ती से निपटे, पार्टी की यह भी माँग है.

ग़ाज़ियाबाद में सड़क हादसे में 2 सिपाहियों की मौत

ग़ाज़ियाबाद में सड़क हादसे में 2 सिपाहियों की मौत हो गई.1 दिल्ली पुलिस तो दूसरा यूपी पुलिस का सिपाही है. सिपाही जय ओम शर्मा दिल्ली पुलिस के हैं जयवीर सिंह राघव गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. दोनों की तैनाती बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में थी. इंदिरापुरम के वसुंधरा क्षेत्र में  हादसा हुआ.  इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई.

युवती की हत्या के मामले में चार ईरानी नागरिक गिरफ्तार

ईरान की तीन महिलाओं और एक युवक को यहां उनके रिश्तेदार की हत्या के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ईरानी महिला ज़ीनत की शुक्रवार रात उसके परिवार और रिश्तेदारों के बीच झगड़े के दौरान चाकू से किए गए हमले में मौत हो गई. ये सभी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे. उन्होंने बताया कि जीनत की गर्दन पर उसके रिश्तेदारों ने चाकू मारा था , उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जहानाबाद कस्बे का निवासी रविशंकर (30) अपने पड़ोसी रूपेश उर्फ रिंकू के साथ रविवार दोपहर को किसी काम से  नगर गया था. देर शाम दोनों गाँव लौट रहे थे. रास्ते में सियाबाड़ी पट्टी गाँव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.

राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क के मेयर भी खुश

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम कहते हैं, 'अगर हम न्यूयॉर्क शहर में हिंदू समुदाय को देखें, तो यह बेहद महत्वपूर्ण है... यह उन्हें जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का मौका देता है.'

मुख्यमंत्री धामी से युवा कलाकारों ने की मुलाकात

उत्तराखंड के युवा कलाकार लोकगायक हरू जोशी और नीरज चुफाल के साथ हास्य कलाकार सौरभ सिंह और विट्टू मनमगई, सिनेमा जगत से आशुतोष कुमार, देवेन्द्र सिंह खोलिया और गौरव राणा ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे राज्य में कला और कौशल की प्रचुरता है और हम कला और कौशल को महत्व देते हैं और कुशल युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने युवा कलाकारों एवं लोक गायकों से आशा व्यक्त की कि उत्तराखंड के युवा कलाकार आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेंगे.

अजय कुमार मित्तल ने कांच पर उकेरा राम चरित मानस

हापुड़ स्थित शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने कांच ऑक्साइड वाली सतह पर सबसे छोटे श्री रामचरितमानस को उकेरने का रिकॉर्ड बनाया है. संपूर्ण महाकाव्य को कांच की सतह पर 300 पंक्तियों के भीतर उकेरा गया था. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें इसके लिए मान्यता दी है.

लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष लखनऊ पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे .बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के नेताओं से मिलेंगे. पार्टी संगठन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया.

आगरा टेंट सिटी पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आगरा में ताजमहल किनारे बन रही टेंट सिटी पर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिय साइट एक्स पर एक पोस्ट में सपा नेता ने लिखा- बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे. … और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई डबल डेकर बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकरा कर खाई में डबल डेकर बस पलट गई. हादसे में 10 सवारी घायल हुई.  दिल्ली से सवारियां लेकर बस लखनऊ की ओर जा रही थी. बस में 40 सवारियां थीं. बीती रात थाना डौकी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 14 पर खड़े ट्रक से दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस टकराकर एक्सप्रेस से नीचे खाई में पलट गई. , इस दौरान बस में बैठी सावरियो में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची डौकी  पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बैकग्राउंड

UP News LIVE Updates 8th january 2024: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम की मार जारी है. अयोध्या, मुरादाबाद, प्रयागराज समेत कई शहरों में घना कोहरा है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इन सबके बीच अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन सुनिश्चित है. इस संदर्भ में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन की एजेंसियां, काम में लगी हुई हैं. 


इसके अलावा लखनऊ में आज बीजेपी की यूपी इकाई की बड़ी बैठक है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष लखनऊ पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे .बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के नेताओं से मिलेंगे. पार्टी संगठन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया.


उधर, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आगरा में ताजमहल किनारे बन रही टेंट सिटी पर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिय साइट एक्स पर एक पोस्ट में सपा नेता ने लिखा- बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे. … और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है.


आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकरा कर खाई में डबल डेकर बस पलट गई. हादसे में 10 सवारी घायल हुई.  दिल्ली से सवारियां लेकर बस लखनऊ की ओर जा रही थी. बस में 40 सवारियां थीं. बीती रात थाना डौकी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 14 पर खड़े ट्रक से दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस टकराकर एक्सप्रेस से नीचे खाई में पलट गई. , इस दौरान बस में बैठी सावरियो में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची डौकी  पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.