Loksabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है, जिसे लेकर पार्टी ने अभी से काम भी शुरू कर दिया है. मिशन 2024 (Mission 2024) के लिए बीजेपी माइक्रो प्लानिंग (Micro Planing) तैयार की है. जिसके तहत अब उन 35 हजार बूथों को मजबूत किया जाएगा जहां पर बीजेपी का प्रदर्शन पिछले दो लोकसभा चुनावों में कमजोर रहा. बीजेपी को लगता है कि अगर इन बूथों पर मेहनत की गई तो यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाना आसान होगा.

  


2024 के लिए बीजेपी की माइक्रो प्लानिंग


बीजेपी ने कुछ दिनों पहले ही कमजोर बूथों की पहचान करने के लिए वीक बूथ कमेटी का गठन भी इसी रणनीति के तहत किया था. यूपी में करीब 35 हजार बूथ ऐसे हैं जहां पर बीजेपी का काफी कम वोट मिला था. पार्टी का फोकस अब इन्हीं 35 हजार बूथों पर है. यूपी में कुल 172000 बूथ हैं जिनमें से 35000 बूथों पर बीजेपी का प्रदर्शन 2014 और 2019 में कमजोर रहा था. इन बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी सांसदों और विधायकों को दी गई है. जो यहां के मतदाताओं से मिलेंगे और उन्हें केन्द्र व राज्य की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे. इसके साथ ही बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.


कमजोर बूथों को लेकर बनाया प्लान


इस माइक्रो प्लानिंग के तहत बीजेपी की कोशिश है कि इन कमजोर बूथों पर पार्टी के पक्ष में अगर वोटर आ जाएगा तो 80 में 80 सीट जीतने का उसका लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी की नजर अब सोनिया गांधी की रायबरेली और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी सीट पर भी है. प्रदेश में एक लाख बूथ ऐसे हैं जिन पर बीजेपी साल 2014 से लगातार जीत हासिल करती चली आ रही है. 


UP News: संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम


जानिए पिछले चुनावों के आंकड़ें


आपको बता दें कि साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को यूपी में 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2019 में ये सीटें 73 से घटकर 64 रह गईं. विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह का नतीजा देखने को मिला, जहां 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 325 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, 2022 में वो घटकर 255 तक पहुंच गया. जिसने बीजेपी के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है. ऐसे में पार्टी यूपी पर अपनी पकड़ को कभी भी कमजोर नहीं करना चाहेगी, यही वजह से है 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद