Om Prakash Rajbhar News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सोमवार को नोएडा (Noida) पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने यूपी उपचुनाव और निकाय चुनाव दोनों को लेकर खुलकर बात की. राजभर ने कहा कि मैनपुरी (Mainpuri) में हमारे उम्मीदवार का पर्चा खारिज कर दिया गया है. हमने रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में उम्मीदवार उतारे हैं. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवपाल अपनी गाड़ी पर अपनी पार्टी का झंडा लगाकर चलते हैं और कहते हैं कि परिवार एक है. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव ये तय करेगा कि वो किसके साथ गठबंधन करेंगे.
निकाय चुनाव को लेकर कही ये बात
ओमप्रकाश राजभर ने कहा निकाय चुनाव को लेकर सुभासपा इन चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. उपचुनाव में भी तीनों सीटों पर हमने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें मैनपुरी सीट पर हमारे प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया है. हमने खतौली और रामपुर में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव कहते हैं कि परिवार एक है, वो अपनी गाड़ी पर अपनी पार्टी का झंडा लगाते हैं और डिंपल यादव को चुनाव लड़ा रहे हैं.
वहीं जब ओमप्रकाश राजभर ने मदरसों की स्कॉलरशिप बंद होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो मदरसे रजिस्टर्ड नहीं है, उस जगह पर स्कॉलरशिप रोकने का काम किया गया है, जो रजिस्टर्ड है उनको स्कॉलरशिप दी जाएगी. शिक्षा की बात होनी चाहिए. बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए. महंगाई पर बात होनी चाहिए. लेकिन इस पर कोई भी पार्टी बात करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी है, महंगाई है लोगों को हिंदू मुस्लिम में लड़ाया जा रहा है और नेता वोट पा रहे हैं. जो सरासर गलत है.
'बीजेपी में अकेले जीतने का दम नहीं'
ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अकेले भाजपा में भी दम नहीं है जो बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत ले. यहां तो राज्य सरकारों की हालत खराब है वह भी गठबंधन से सरकार बना रही हैं. राजभर ने कहा कि सुभासपा अभी से 2024 की तैयारी कर रही है, ये चुनाव तय करेगा कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे. और हमने सावधान रथयात्रा निकाली है जिसका समापन पटना हुआ है. पटना में भी हड़कंप मच गया है. हमारी रथ यात्रा में कभी 40000 कभी 25000 और कभी 35000 लोग जुट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Watch: आजम खान बोले- 'इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए मैं जिंदा हूं', रामपुर में वोटिंग से पहले छलका दर्द