Mulayam Yadav Funeral: ओम बिरला ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि, कहा- 'उनके जाने से पूरा देश दुखी'
Mulayam Singh Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज सैफई पहुंचे और उन्होंने मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ऐसे नेता थे जिनके जाने से पूरा देश दुखी है.
Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज पंचतत्व में विलीन हो गए. सपा अध्यक्ष और बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान भारतीय राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) भी मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मुलायम यादव के जाने से पूरा देश दुखी है.
मुलायम सिंह यादव को याद कर बोले ओम बिरला
मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सैफई पहुंचे और उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी. ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की है. उनके जाने से आज देश दुखी है. ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता है. उनके जाने से आज देश दुखी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है.
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप
इन दिग्गज नेताओं ने किए अंतिम दर्शन
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड पर हुआ. इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया था. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु रामदेव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ.
ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि