Buddha Painted Saffron: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) में कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स (College of Arts and Crafts) के मुख्य द्वार पर स्थापित भगवान बुद्ध (Lord Buddha Statue) की मूर्ति को 'केसरिया' रंग (Saffron Color) में रंगने को लेकर विवाद शुरू हो गया. छात्रों और शिक्षकों ने जब भगवान बुद्ध की मूर्ति को केसरिया रंग में देखा तो इस पर नाराजगी जताई. ये मूर्ति प्रसिद्ध मूर्तिकार अवतार सिंह पंवार ने 1950 के दशक के अंत में बनाई थी. जैसे ही ये बात सामने आई, उसे वापस सफेद रंग में रंगवा दिया गया.


खबर के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्थापित भगवान बुद्ध की ये मूर्ति 60 साल पुरानी है. जिस पर केसरिया रंग से पेंट कर दिया गया. अगली सुबह जब छात्र और शिक्षक वहां पहुंचे तो उन्होंने इस मूर्ति को केसरियां रंग में रंगने पर आपत्ति जताई. दरअसल इस समय यूनिवर्सिटी में स्थापना दिवस समारोह से पहले परिसर में मरम्मत का काम किया जा रहा है. जिसके तहत कैंपस में पेंटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान एक मजदूर ने गलती से 60 साल पुरानी इस मूर्ति को भगवा रंग में रंग दिया. 


भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चढ़ाया भगवा रंग


इस बारे में और जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य रतन कुमार ने कहा, एक मजदूर ने गलती से इसे भगवा रंग में रंग दिया. लेकिन जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया इस गलती में सुधार कर लिया गया और मूर्ति को फिर से सफेद रंग से रंग दिया गया. उन्होंने कहा कि हम मूर्ति को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार अवतार सिंह पंवार ने 1950 के दशक के अंत में बनाया था. 


इस बीच शिक्षकों ने मूर्ति के मूल स्वरूप को बिगाड़ने के लिए प्रशासन की आलोचना की है. एक वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य ने कहा कि यह दुख की बात है कि यह मूर्ति सिर्फ कला का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि इससे जुड़ा एक इतिहास है, उसे एक विशेष रंग से रंग दिया गया, इससे इसका मूल स्वरूप खो गया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी के वोट बैंक पर बसपा की निगाह, पार्टी ने इस फैसले के जरिए चला बड़ा दांव