Bareilly Love Jihad Case: यूपी के बरेली (Bareilly) में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. जहां इमरान नाम के युवक ने खुद को सुरेंद्र बताकर एक युवती को लव जिहाद का शिकार बनाया और फिर उसके साथ मंदिर (Temple) में शादी की. शादी के बाद इमरान उर्फ सुरेंद्र ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम भी सानिया खान रख दिया गया. जिसके बाद उस पर मीट खाने और नमाज अदा करने का दवाब बनाया गया, लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसे भूखा प्यासा रखा गया और मारपीट भी की गई. 


बरेली में आया लव जिहाद का मामला


ये मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली युवती का आरोप है कि ट्रिपल सी कोर्स करने के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी.  उसने अपना नाम सुरेंद्र बताया और फिर उसके साथ दोस्ती की. युवक ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसे भरोसा दिलाने के लिए वो मंदिर भी जाता था और व्रत रखने का नाटक भी करता था. इसके बाद इमरान ने हिंदू युवती के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर वो उसे अपने घर ले गया जहां उसके साथ धर्मपरिवर्तन कर निकाह करवाया गया. 


पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज


पीड़िता का आरोप है कि उसका नाम बदलकर सानिया खान रख दिया गया. यही नहीं उसके पति इमरान और ससुराल वालों ने उस पर मीट खाने और नमाज अदा करने का भी दबाव बनाया. युवती ने जब ये करने से इनकार कर दिया तो फिर वो उसे भूखा-प्यासा रखने लगे और तरह-तरह की यातनाएं देने लगे. उसे बेरहमी से मारा पीटा जाता था. पिछले एक साल से इमरान उसे छोड़कर कही चला गया. युवती का कहना है कि इमरान ने उससे 5 लाख रुपये लेकर घर बनवाया था और घर का सामान भी लिया था. पीड़िता ने अब पुलिस थाने में आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. 


इस मामले में युवती ने इज्जतनगर थाने में जो तहरीर दी है उसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाने में इमरान उर्फ सुरेंद्र सिंह, इमरान की मां रिफत बी, इमरान के भाई मिसयार खान, खुर्शीद खान, इरशाद खान, आफताब और मोइन खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,498 A, 376(2), 323,504,120B, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिशोध, 3, और 5(1), 3(1) और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 


Fatehpur News: एक ऑटो, 27 सवारियां... एक-एक कर जब उतरीं तो पुलिस के भी उड़ गए होश, जानिए- पूरी कहानी


एसएसपी ने दी ये बड़ी जानकारी
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि युवती और युवक एक दूसरे को बहुत पहले से जानते थे. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. युवती ने अपनी मर्जी से इमरान के साथ निकाह किया था. इमरान निकाह के बाद अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू बन गया और उसने अपना नाम सुरेंद्र सिंह रख लिया. जिस वजह से इमरान के घर वालो ने उसे अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया. जिसके बाद दोनो ने कोर्ट मैरिज भी की. वही अब इमरान अपनी पत्नी को छोड़कर कहीं और रह रहा है. फिलहाल युवती ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: BJP विधायक ने दुकानदारों को दी 'सिक्योरिटी टिप्स', कहा- 'पास रखें एक-दो पेटी पत्थर और पिस्टल'