Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुबग्गा इलाके में एक युवती की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई. युवती का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव के पास खून से सना एक चाकू भी बरामद होने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
धारदार हथियार से युवती की हत्या
ये घटना लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र की है. खबर के मुताबिक 18 साल की युवती खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान कातिलों ने उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. काफी देर तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला, ग्रामीण इस मामले में रेप की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. हत्या की खबर मिलते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों में बेहद आक्रोश भी देखने को मिला. मृतका के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पिता ने जताई रेप की आशंका
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि और प्राप्त जानकारी से पता चला है ये हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. घटना में इस्तेमाल किए गए हसिया को भी बरामद कर लिया गया है. इसी हसिए ये युवती के गले को रेता गया है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जयंत चौधरी की चिट्ठी का विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना दिया ये जवाब, कहा- मेरी कोई...