Lucknow New Year Celebration Accident: नए साल के जश्न में अक्सर बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमने के लिए निकलते हैं. ऐसे में अक्सर कई तरह के हादसे और विवादों की संभावना बनी रहती है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसका नजारा देखने को मिला. लखनऊ में नए साल के जश्न के दौरान सड़क हादसों और झड़पों में कम से कम 98 लोग घायल हो गए. इनमें से 87 सड़क दुर्घटना के शिकार हुए, जिन्हें अस्पतलों में भर्ती कराया गया है.


सबसे ज्यादा मामले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में देखने को लेकर मिले. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां पर सबसे ज्यादा 65 सड़क हादसे के शिकार हुए. ट्रामा सेंटर में भर्ती तीन लोगों के सिर में चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संदीप तिवारी ने कहा, "65 में से कम से कम 15 मरीज नशे में गाड़ी चलाने के मामले प्रतीत होते हैं. इनमें से 3 मरीजों की हालत गंभीर है."


नए साल के जश्न के दौरान हुए हादसे


डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस) के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि, "नए साल की तड़के 10 सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल लाया गया." डॉ. नितिन मिश्रा ने कहा कि, "एसपीएम सिविल अस्पताल ने छह सड़क दुर्घटना पीड़ितों के आने की सूचना दी, इनमें से 1 को सिर में चोट के साथ केजीएमयू रेफर किया गया है."


बलरामपुर अस्पताल की आपातकालीन यूनिट ने भी सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 5 रोगियों को दर्ज किया. मरीजों का सिर की चोट, फ्रैक्चर और अन्य घावों का इलाज किया गया. वहीं इसके अलावा 6 मामले छोटे झगड़े के थे, जिनमें लोगों को मामूली चोटें आईं और बीआरडी और रेलवे अस्पताल में उनका इलाज किया गया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला खुलासा 'शिवपाल सिंह यादव के घर में 5 बार करायी थी पंचायत'