Lucknow News: लखनऊ में निकला खजाना, खुदाई के दौरान मिला मिट्टी का घड़ा, देखा तो भरे थे चांदी के सिक्के
Lucknow News: नवाबों की नगरी लखनऊ में कई पुरानी इमारातें, मकबरे और ऐतिहासिक जगहें हैं. पहले जमाने में लोग अक्सर अपने घरों में सोना, चांदी मटकों में रखकर जमीन में गाड़ दिया करते थे.
Lucknow News: लखनऊ में उस वक्त सभी आंखे खुली की खुली रह गईं जब यहां के भीमनगर इलाके में खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला. लोगों ने जब खजाने से भरे इस घड़े को देखा तो वो भी हैरान रह गए. खुदाई में निकले इस खजाने की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंजी और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया.
जमीन की खुदाई में निकला खजाना
ये घटना लखनऊ के चौक थाना के यहियागंज पुलिस चौकी के भीम नगर इलाके की है, जहां खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान खुदाई कर रहे मजदूरों को चांदी के सिक्कों से भरा ये घड़ा मिला. इस घड़े में करीब 129 चांदी सिक्के निकले हैं. वही पुलिस का कहना है कि इन सिक्कों को लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है. इस खजाने को जिलाधिकारी की जानकारी में कोष में जमा करा दिया जाएगा.
दरअसल, नवाबों को नगरी कहे जाने वाले लखनऊ में कई राजा आए. नवाब आफिफुद्दौला के ज़माने से ही लखनऊ में कई पुरानी इमारातें, मकबरे और ऐतिहासिक जगह हैं. पहले ज़माने में लोग अक्सर अपने घरों में सोना, चांदी मटकों में रखकर जमीन में गाड़ दिया करते थे. जब कई सालों के बाद खुदाई होती है तो पुरानी चीज़े मिलती है. चौक लखनऊ का सबसे पुराना इलाका माना जाता है. आज जहां सिक्के मिले हैं वो भी चौक में ही आता है. विश्व में मशहूर भूल भुलैया, रूमी गेट, बड़ा इमामबाड़ा, शहीद स्मारक, रेजीडेंसी और भी ऐसी तमाम पुरानी जगह हैं जहां पर्यटक घूमने आते हैं.
पुलिस ने पुरातत्व विभाग को दी जानकारी
एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहियागंज चौकी क्षेत्र के भीम नगर मोहल्ले में ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था. तो जमीन से मिट्टी की हांडी से सिक्के बरामद हुए हैं. जैसे ही ये जानकारी पुलिस को मिली तो नियमानुसार उसको मंगवाया गया है. पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है. इसके बाद जो कार्रवाई होती है उसके मुताबिक इन चांदी के सिक्कों को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट महोदय उनके संज्ञान में लाकर उसको कोषागार में नियमानुसार जमा कराया जाएगा.