Lucknow News: यूपी के लखनऊ से एक दर्दनाक खबर आई है जहां पिता की बंदूक से खेलते हुए अचानक गोली चल गई और एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. ये घटना सोमवार रात को ठाकुरगंज इलाके की है. खबर के मुताबिक ये बच्चा अपने पिता की भरी हुई डबल बैरल बंदूक के साथ खेल रहा था तभी दुर्घटनावश गोली चल गई और बच्चे की मौत हो गई. 


बंदूक से खेलते हुए चली गोली


पुलिस के मुताबिक बच्चे के पिता फरीद का दोपहर को अपने पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था. इस झगड़े के दौरान उसने गुस्से में आकर अपनी बंदूक लोड कर ली थी, कुछ समय बाद विवाद तो खत्म हो गया लेकिन फरीद अपनी बंदूक को अनलोड करना ही भूल गया और उसने बंदूक को अपने बेडरूम में ही छोड़ दिया. इसके बाद उसका 8 साल का बेटा मोहम्मद अली अपनी 11 साल की बहन फरहिया के साथ बेडरूम में चला गया और वहां रखी बंदूक को उठा लिया. दोनों भाई बहन उससे खेलने लगे, तभी अचानक बंदूक से गोली चल गई. गोली बच्चे के हाथ से होते हुए सीधे सीने के दाहिने हिस्से में जा लगी.


पुलिस ने जब्त की बंदूक


गोली की आवाज सुनकर बच्चों की मां असफिया भागकर कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए. आनन फानन में पड़ोसी की मदद से मां बच्चे को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गईं जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में जानकारी देते हुए ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष हरिशंकर चंद्र ने बताया कि फरीद को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और उसकी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा इसके अलावा हम देखेंगे कि मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश


Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला