Lucknow News: लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में एक सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. आरोपी युवक आवेंद्र सोनवानी ने पहले युवती से दोस्ती कर उसका नंबर हासिल कर लिया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने का दबाव बनाया. यही नहीं आरोपी ने ऐसा न करने पर युवती को धमकी दी कि वो उसके माता-पिता को जान से मार देगा. हद तो तब हो गई जब उसने वीडियो कॉल पर युवती को डरा-धमका कर प्राइवेट पार्ट्स पर ब्लेड से अपना नाम तक गुदवाया और वीडियो उसके पिता को भेज दिया. 


अश्लील वीडियो के जरिए बनाया दबाव


आरोपी युवक आवेंद्र और पीड़िता दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे थे जहां दोनों की मुलाकात हुई, युवक ने किसी तरह पीड़िता का नंबर हासिल कर लिया और उससे दोस्ती कर ली. इस बीच उसने किसी तरह युवती की अश्लील वीडियो बना ली, जिसके आधार पर वो उसपर शादी का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं इस एकतरफा सनकी आशिक ने युवती को वीडियो कॉल पर डरा धमका कर प्राइवेट पार्ट्स पर ब्लेड से उसका नाम लिखने को मजबूर किया. 


Lakhimpur Khiri: लखीमपुर खीरी में सड़क निर्माण की क्वालिटी देख भड़के लोग, हाथ से उखाड़ा, वीडियो वायरल


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पिता को जब ये वीडियो मिला तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी आवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल युवती का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण से डरी सहमी युवती और उसका परिवार कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.


एडीसीपी वेस्ट लखनऊ चिरंजीवनाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है और विवेचना की जा रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में समुचित विधिक एवं संगत कार्रवाई तत्परता से सुनिश्चित की जाएगी.